ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Happy Birthday Jasmin Bhasin: जैस्मिन ने निराश होकर करनी चाही थी आत्महत्या, जाने पूरी कहानी

Happy Birthday Jasmin Bhasin: जैस्मिन ने निराश होकर करनी चाही थी आत्महत्या, जाने पूरी कहानी

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : June 28, 2023, 10:47 am IST
ADVERTISEMENT
Happy Birthday Jasmin Bhasin: जैस्मिन ने निराश होकर करनी चाही थी आत्महत्या, जाने पूरी कहानी

Happy Birthday Jasmin Bhasin

India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Jasmin Bhasin, दिल्ली: टीवी जगत में “दिल से दिल तक” और “नागिन” जैसे शो से फैंस का दिल जीतने वाली सभी की फेवरेट जैस्मिन भसीन आज अपना 33वां जन्मदिन माना रही है। जैस्मिन का जन्म 28 जून 1990 में राजस्थान के कोटा में हुआ था। लेकिन आज के समय में जैस्मिन जितनी फेमस है, ऐसा पहले कुछ नहीं था। इतना ही नहीं जैस्मिन ने मुश्किलों से परेशान हो कर आत्महत्या भी करने की भी कोशिश की थी।

सिख परिवार से जैस्मिन रखती है ताल्लुक

जैस्मिन ने अपनी पढ़ाई लिखाई कोटा से करी है, वहीं वह सिख परिवार से ताल्लुक रखती है। पढ़ाई के बाद उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख। जिसके बाद वह कई विज्ञापनों में नजर आई। इसके बाद 2011 में जैस्मिन ने फिल्मों में कदम रखा था और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत तमिल फिल्मों से की। उनकी पहली तमिल फिल्म “वानम” थी। इसके बाद उन्हें साउथ की करोड़पति, वेता, लेडीज एंड जेंटलमैन, जिल जुंग जक जैसी फिल्मों में देखा गया। इसके बाद जैस्मिन ने 2015 में टीवी की दुनिया में कदम रखा और मशहूर हो गई।

टीवी पर हासिल की शोहरत

जैस्मिन के टीवी सफर की बात करें तो उनहोंने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘टशन-ए-इश्क’ से की थी। जिसके अदंर उनकों ट्विंकल तनेजा के किरदार में देखा गया और उन्होंने इस शो के लिए बेस्ट डेब्यू फीमेल का अवॉर्ड को भी अपने नाम किया। इसके बाद 2017 में आए सीरियल जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई के साथ ‘दिल से दिल तक’ वह नजर आई थी। इस शो से उनको शोहरत हासिल हुई थी। इस सीरियल के बाद 2019 में सीरियल ‘दिल तो हैप्पी है जी’ ने उनके करियर में तार तांद लगा दिए।

आत्महत्या करने वाली थीं जैस्मिन

आज के समय में जैस्मिन टीवी की दुनिया का जाना माना नाम है, लेकिन यह सफर उनके लिए आसान नहीं था। जैस्मिन की जिंदगी में एक ऐसा दौर भी था जब आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठाने के बारें में सोचा था और इस बात का जिक्र जैस्मिन ने शतरों के खिलाड़ी के शो पर किया था। शो में टास्क के दौरान बताया था कि काम में रिजेक्शन से तंग आकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। लेकिन अब वह इस फैसले को गलत मानती हैं।

 

ये भी पढे़: क्या गजनी की एक्ट्रेस ने पति से ले लिया है तलाक, आखिर क्यों की सोशल मीडिया से डिलीट तस्वीर

Tags:

Aly GoniEntertainmentJasmin BhasinTelevisionजैस्मिन भसीन

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT