Hindi News / Trending / Greater Noida Seema Haider Named Her Newborn Daughter Sanatan And Lord Shri Krishna Know Its Meaning

मुस्लिम सीमा हैदर ने बेटी का रखा 'सनातनी नाम', सुनकर कुढ़ गया पाकिस्तान में बैठा पहला पति, बताया 'नाजायज औलाद'

Seema Haider News: हाल ही में सीमा ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने अब रख दिया है। उन्होंने बच्ची का नाम किसी मामूली नाम से नहीं बल्कि सनातन और ईश्वर से जोड़कर रखा है। सीमा-सचिन का परिवार जहां इस खुशी का जश्न मना रहा है, वहीं सीमा के पाकिस्तान में रहने वाले पहले पति गुलाम हैदर भड़के हुए हैं।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Seema Haider News: पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीना के घर खुशखबरी आई है। हाल ही में सीमा ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने अब रख दिया है। उन्होंने बच्ची का नाम किसी मामूली नाम से नहीं बल्कि सनातन और ईश्वर से जोड़कर रखा है। सीमा-सचिन का परिवार जहां इस खुशी का जश्न मना रहा है, वहीं सीमा के पाकिस्तान में रहने वाले पहले पति गुलाम हैदर भड़के हुए हैं।

चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर 5वीं बार मां बनी हैं। यह बच्चा सीमा हैदर और सचिन मीना का है। सीमा-सचिन का परिवार जहां इस खुशी का जश्न मना रहा था, वहीं सीमा के पहले पति गुलाम हैदर यूट्यूब पर अपनी भड़ास निकाल रहे थे। उन्होंने सीमा के नवजात बच्चे को ‘नाजायज’ करार दिया। साथ ही उन्होंने सीमा के वकील और दत्तक भाई एपी सिंह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह ‘नाजायज बच्चे’ के जन्म पर बधाई देकर भारत को बदनाम कर रहे हैं।

दुनिया से बेखबर छत पर बने स्विमिंग पुल में रोमांस कर रहे थे कपल्स, तभी भूकंप से हिलने लगी बिल्डिंग, फिर जो हुआ… Video देख निकल जाएंगी चीखें

Seema Haider News

उसे कोई रोकने वाला नहीं

गुलाम हैदर ने भारत सरकार से भी अपील की थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं दो साल से अपने बच्चों को नहीं देख पाया हूं। मैंने उनकी आवाज भी नहीं सुनी है। सीमा जो चाहती है खुलेआम कर रही है। क्या वहां उसे रोकने वाला कोई नहीं है? मैं कानूनी लड़ाई जारी रखूंगा और अपने बच्चों को वापस पाने का हर संभव प्रयास करूंगा।

क्या रखा बेटी का नाम?

अब सीमा हैदर ने अपने एक ब्लॉग में अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सीमा हैदर ने बताया कि उनकी बेटी का जन्म सुबह 3:55 बजे हुआ। उन्होंने उसका नाम मीरा रखा है। लोगों ने नाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वाह, नाम तो ऐसा ही होना चाहिए।

मीरा कौन थीं?

आपको बता दें कि मीरा श्री कृष्ण की एक भक्त का नाम था। जोधपुर के राठौड़ रतन सिंह की इकलौती बेटी मीराबाई बचपन से ही कृष्ण भक्ति में डूबी रहती थीं। बचपन से ही मीराबाई के मन में कृष्ण की छवि बसी थी, इसलिए युवावस्था से लेकर मृत्यु तक उन्होंने कृष्ण को ही अपना सबकुछ माना।

‘मामा नई मामी लाएंगे…’ गोविंदा के भांजे ने खोल दिया सारा कच्चा चिट्ठा! 30 साल छोटी एक्ट्रेस संग अफेयर पर किया चौंकाने वाला खुलासा

कहा जाता है कि सीमा हैदर भी श्री कृष्ण की भक्त हैं। ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी का नाम उनके परम भक्त के नाम पर ही रखा है। इस ब्लॉग में सीमा हैदर अस्पताल में अपनी बेटी को गोद में लिए हुए नजर आ रही हैं।

वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर सरकार पूर्ण रूप से गंभीर, ये बोले पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह

Tags:

seema haider newsSeema Sachin Baby girl Name
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue