इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
India 4 Wicket Down But Kohli on Crease : भारतीय पारी को संभाल रहे रिषभ पंत और कोहली की जोड़ी को शादाब खान ने तोड़ा। पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर शादाब ने रिषभ पंत को चलता किया। जिसके बाद विराट कोहली का साथ देने के लिए रविंद्र जडेजा मैदान पर आए। जडेजा के आने से पहले रिषभ पंत ने तेज गति से स्कोर बनाना आरंभ कर दिया था लेकिन वह शादाब खान की गेंद पर छक्का मारने की कोशिश करते हुए कैच थमा बैठे। आउट होने से पहले पंत ने 29 गेंद पर 39 रन बनाए।
India 4 Wicket Down But Kohli on Crease
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में भारत का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को 0 पर आउट कर दिया। उसके बाद अपने अगले ओवर में अफरीदी ने केएल राहुल को 3 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। जिसके बाद टीम की पहली बाउंड्री 18 गेंद बाद आई। सूर्य कुमार ने शाहीन अफरीदी को सीधा छक्का जड़ा। India 4 Wicket Down But Kohli on Crease
कोहली और यादव ने तीसरे विकेट के लिए 21 गेंदों पर 25 रन बनाए। जिसके बाद हसन अली ने सूर्या को आउट कर दिया। सूर्यकुमार के आउट होने के बाद विराट कोहली और रविंद्र जडेजा टीम की कमान संभाले हुए हैं। टीम इंडिया ने 14 ओवर खेल के बाद 96 रन पर 4 विकेट गंवाए हैं। India 4 Wicket Down But Kohli on Crease
भारतीय कप्तान टीम की कमान संभाले हुए क्रीज पर मौजूद हैं। इससे पहले टी20 विश्व कप में आज तक पाकिस्तानी गेंदबाज कोहली को आउट नहीं कर पाए हैं। विराट कोहली को विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में अव्वल माना जाता है। क्रिकेट इतिहास का कोई भी रिकॉर्ड उनकी पहुंच से दूर नहीं है।
वैसे विराट कोहली को अभी तक टी20 विश्व कप ट्रॉफी पर जीत नहीं मिली है। टी20 विश्व कप में उनके नंबरों की बात है, कोहली ने अब तक सिर्फ 16 पारियों में 86.33 की औसत से 777 रन बनाए हैं। वह पिछले संस्करण में सर्वाधिक स्कोर करने वाले भारतीय बल्लेबाज थे, जिसमें भारत सेमीफाइनल में बाहर हो गया था
Read More: India Top Order Fail against Pak in First T20 पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने भारत का टॉप आर्डर फेल
Connect With Us: Twitter Facebook