संबंधित खबरें
'बहनजी राखी रख लेना…' इस साध्वी ने बाबा बागेश्वर के सामने रख दिया शादी का प्रपोजल! बाबा का जवाब सुन आ जाएगी शर्म
बाप-बेटे को नोच-नोच कर खाता रहा भालू, दुनिया देखती रही तमाशा, वीडियो बनाने में सब रहे मशरूफ लेकिन नहीं बचाई जान!
इस दुर्लभ बीमारी से जूंझ रही इस लड़की का क्या है राज, 10 सालों से जंजीर में कैद, चैन खोलते ही मारने को…?
एक लड़की को इधर-उधर खींच रहे लोग, लड़कों ने पार की हदें, Mahakumbh की वायरल मोनालिसा का हाल देखकर कांप जाएगी रूह
PM Modi के दोस्त ने 4.5 कैरेट हीरे पर बनाया Donald Trump का चेहरा, कीमत जान दांतों तले दबा लेंगे उंगली
Viral Video: प्रेग्नेंट महिला ने बजा दी हनुमान चालीसा, गर्भ में होने लगी हलचल, वायरल हो रहा है हैरान करने वाला वीडियो
इंडिया न्यूज, India Pakistan Match Promo : वर्ल्ड कप हो और भारत-पाकिस्तान का मैच न हो, ये हो ही नहीं सकता। यही तो एक ऐसा मैच होता है जो वर्ल्ड कप फाइनल से भी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। न केवल दोनों टीमों के लिए बल्कि पूरे विश्व की नजरें भारत पाकिस्तान मैच पर होती है।
वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान मैच से पहले आपने टीवी पर एक प्रोमो जरूर देखा होगा, मौका-मौका। यह पाकिस्तान की लगातार हो रही हार पर बना था जो हर वर्ल्ड कप में लोकप्रिय हुआ था। लेकिन पिछले वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया था जिसके बाद उनकी लगातार हो रही हार का रिकार्ड टूट गया। वहीं अब इस बार तो टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का पहला मैच ही पाकिस्तान के साथ है।
स्टार स्पोर्ट्स ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एक मजेदार प्रोमो रिलीज किया है। यह महामुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा। इस मैच का दोनों टीमों के फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि वर्ल्ड कप मैचों के ब्रॉडकास्टिंग अधिकार स्टार स्पोर्ट्स चैनल के पास हैं।
इस वीडियो की शुरूआत एक बच्चे से होती है। वह खुद को शर्मा जी का बेटा बताता है और वह दर्दनापुर नाम के शहर में रहता है। वीडियो में वह बताता है कि यहां के लोगों के सिर्फ नाम में दर्द है, जीवन में नहीं। इसके बाद वीडियो में दिखता है कि सभी लोग पाकिस्तान के खिलाफ जीत पर काफी खुश होते हैं और अपने अपने अंदाज में जश्न मनाते हैं। कितना ही बड़ा दर्द क्यों ना आए, यहां के लोग रोते नहीं हैं।
लेकिन पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ जब भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार हार मिलती है, तो दर्दनापुर के सभी लोग रोने लगते हैं। यह देखकर वह बच्चा कहता है, ‘दिल से रिक्वेस्ट है. इस बार जीतकर भुला दो पिछली हार और खत्म करो इंतजार।
📢 #TeamIndia fans, it's time to assemble & end the wait! 🤩#GreatestRivalry resumes on 23rd Oct 1:30PM#BelieveInBlue | ICC Men's #T20WorldCup 2022 | #INDvPAK pic.twitter.com/mMgt6dApYY
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 2, 2022
गौरतलब है कि अभी तक हर बार भारत और पाकिस्तान से पहले मौका-मौका वीडियो रिलीज किया जाता था। इसमें पाकिस्तानी फैन पटाखे लेकर आता है लेकिन हर बार उसे पटाखे जलाने का मौका ही नहीं मिल पाता है। लेकिन इस बार कुछ अलग किया गया है। यही वजह भी है कि फैन्स को यह प्रोमो पसंद नहीं आ रहा है। इस पर यूजर्स ने लिखा कि कभी तो कुछ अच्छा बना लिया करो7 आपको सारे अधिकार खरीदने चाहिए थे।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है। यह महामुकाबला दीवा से ठीक एक दिन 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा। यदि भारत ये मैच जीत लेता है तो भारत के पास एक दिन पहले ही दीवाली मनाने का मौका होगा। हालांकि अगले दिन 24 अक्टूबर को दीपावली की छुट्टी भी रहेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें : विमान कंपनियों को राहत, जेट फ्यूल के दाम में 4.5 प्रतिशत की कटौती
ये भी पढ़ें : एपल को एक दिन में 120 अरब डॉलर का नुकसान, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से डेढ़ गुना है ये रकम
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.