संबंधित खबरें
'10-15 दिन तक चले 26 जनवरी…' रिपब्लिक डे पर भाषण दे रहे बच्चे ने स्टेज से कर दी सरकार से अजीबो-गरीब मांग, Video देख आप भी हो जाएंगे लुट-पुट
जाने तब क्या हुआ जब विदेश से आए मेहमानों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सामने गाया 'कुछ कुछ होता है', Video देखकर आपको भी आ जाएगा मजा
डांसर की कातिलाना अदा को देखकर अपने आप को रोक नहीं पाया शख्स, मंच पर चढ़कर करने लगा ये काम, फिर पत्नी ने गुस्से में…
एक मामूली सी गलती पड़ गई इस शख्स को भारी, शरीर में उठा भयंकर दर्द तो करवाया X-ray, देखते ही डॉक्टरों के छूटे पसीने
पोती जैसी लड़की से की शादी, 89 की उम्र में बना पापा, इसके सामने अमीरों की निकल जाती है हेकड़ी, कौन है ये F1 सुप्रीमो?
वो राजा जिसको हराना मुगलों का था सपना, युद्ध में औंरगजेब को चटाई थी धूल, 5 घुड़सवार और 25 तलवारबाजों के दम पर खड़ा किया बुंदेला साम्राज्य
India News (इंडिया न्यूज़), India vs Maldives, दिल्ली: भारत मालदीव के बीच चल रहा तनाव एक नए मोड़ पर आ गया है। इसी बीच फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज यानी FWICE ने सभी फिल्मेकर्स और प्रोड्यूसर्स से मालदीव में शूटिंग न करने की अपील की है। साथ ही मालदीप के बजाय भारत में मौजूद दूसरी जगह पर शूट को पूरा करने की सलाह दी गई है।
बता दे की FWICE ने 10 जनवरी को प्रेस रिलीज जारी की थी। जिसमें लिखा था कि सम्मानित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मालदीव के नेताओं ने जो अपन जनक कमेंट किए हैं। उसके विरोध में FWICE ने मालदीव का बॉयकॉट किया है।
प्रेस रिलीज में मालदीप के तीन मंत्रियों की तरफ से अपमानजरक बयान के बारे में बात करते हुए लिखा, ”मालदीव के तीन मंत्रियों की ओर से अपमानजनक बयान पर भारत और मालदीव के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए, मीडिया और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने वाले वर्कर्स, टेक्नीशियन और आर्टिस्ट्स का सबसे पुराना और सबसे बड़ा निकाय FWICE विश्वस्टर पर सम्मानित पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर मालदीव के मंत्रियों के गैर-जिम्मेदाराना और गलत टिप्पणी की निंदा करता है। राष्ट्र और इसकी व्यापक संस्कृति के साथ एकजुटता दिखाते हुए, FWICE ने फैसला किया है कि मालदीव और वहां के शूटिंग लोकेशन का बहिष्कार किया जाए। इसके बजाय, FWICE अपने मेंबर्स से अपील करता है कि भारत में ऐसी ही किसी दूसरी जगह पर शूटिंग करें और भारत में पर्यटन के विकास में योगदान दें”
BOYCOTT MALDIVES… CHOOSE LOCATIONS IN INDIA: FWICE APPEALS TO PRODUCERS… OFFICIAL STATEMENT…#FWICE #India #Maldives pic.twitter.com/OpZmXIq6o2
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 10, 2024
इन सब बातों के अलावा प्रेस रिलीज में आगे लिखा गया कि भारत और दुनिया भर के सभी फिल्म मेकर्स को यह सलाह दी जाती है कि वह मालदीव में किसी भी तरह की शूटिंग या प्रोडक्शन एक्टिविटीज को ना करें हम सभी को अपने पीएम और राष्ट्र के प्रति समर्थन में खड़े होना चाहिए। India vs Maldives
पूरे मामले की बात करें तो पीएम मोदी ने लक्षद्वीप का दौरा किया था और उनसे टूरिज्म को प्रमोट किया था। इसके बाद से गूगल पर लक्षद्वीप को लेकर सर्च काफी बढ़ गया। तस्वीर सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने लक्षद्वीप की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी कमेंट देना शुरू कर दिया। साथ ही यह बात भी होने लगी जब हमारे देश में इतनी खूबसूरत जगह है तो छुट्टियां बिताने के लिए कहीं जाने की क्या जरूरत है।
इसके बाद मालदीव के कुछ मंत्रियों ने विरोध करते हुए कमेंट किया जिसके बाद विवाद इतना बढ़ता चला गया कि मुइज्जू सरकार ने मंत्री मरियम शिउना को आपत्तिजनक कमेंट करने पर उनकी आलोचना की और उनके ट्वीट को भी डिलीट करवाया। इसके अलावा मालदीव्सव की दुदो और नेता मालशा शरीफ और महजूम माजिद ने भी पीएम मोदी की लक्षद्वीप की तस्वीर शेयर करते हुए आपत्तिजनक कमेंट किए थे। इसके बाद उन्हें निकाल भी दिया गया।
ऐसे में मालदीव के मंत्रियों द्वारा इस तरह के कमेंट को देखकर भारतीयों ने मालदीव का बहिष्कार करना शुरू कर दिया और अपने देश के टूरिज्म को बढ़ाने की बात की।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.