Hindi News / Trending / Indias Best Dancer 3 Winner Samarpan Wins Indias Best Dancer Season 3 Trophy Fulfills Dream By Meeting Family

India's Best Dancer 3 Winner: समर्पण ने की इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 की ट्रॉफी अपने नाम, परिवार से मिल सपना किया पूरा

India News (इंडिया न्यूज़), India’s Best Dancer 3 Winner, दिल्ली: सोनी टीवी के मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 की ट्रॉफी का विनर अब चुन लिया गया है। शो के बारे में बताएं तो शो के अंदर पूरे भारत से अलग-अलग जगह से डांसर आते हैं और अपनी कला का प्रदर्शन करते […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), India’s Best Dancer 3 Winner, दिल्ली: सोनी टीवी के मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 की ट्रॉफी का विनर अब चुन लिया गया है। शो के बारे में बताएं तो शो के अंदर पूरे भारत से अलग-अलग जगह से डांसर आते हैं और अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं। ऐसी कला का प्रदर्शन करते हुए अपनी डांसिंग से सभी जज का दिल जीत और ऑडियंस को अपना बना कर इस ट्रॉफी को अपना नाम करने वाले कलाकार ने साबित कर दिया कि वह कुछ भी कर सकते हैं।

समर्पण लामा के नाम हुई ट्रॉफी

बता दे की इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3 की ट्रॉफी समर्पण लामा के नाम कर दी गई है। समर्पण असम से बिलॉन्ग करते हैं। उनका जन्म भी असम में ही हुआ लेकिन उनकी कर्मभूमि महाराष्ट्र है। वही इंडियाज बेस्ट डांसर में शामिल होने से पहले समर्पण पुणे में काम किया करते थे। शो के दौरान अपने मजाकिया स्वभाव से समर्पण ने ऑडिशन राउंड के दौरान ही जाजो के सामने इस शो में आने का अपना इरादा साफ कर दिया था। समर्पण ने अपने लक्ष्य को साफ करते हुए कहा था कि उन्हें पैसे कमाने हैं और साथ ही अपने घर वालों को बताना चाहते हैं कि उनका बेटा जिंदा है।

दुनिया से बेखबर छत पर बने स्विमिंग पुल में रोमांस कर रहे थे कपल्स, तभी भूकंप से हिलने लगी बिल्डिंग, फिर जो हुआ… Video देख निकल जाएंगी चीखें

India’s Best Dancer 3 Winner

पापा की कहानी सुन हो जाएंगे इमोशनल

समर्पण के पिता के बारे में बताएं तो वह पिछले 17 सालों से कतार में काम कर रहे हैं। वही उनके परिवार असम में रहता है। यह वजह है कि वह पुणे में रहकर काम करते हैं और डांस भी करते हैं। लेकिन समर्पण पुणे में रहने की वजह से ना अपने पिता से मिल पाते हैं और ना ही अपने परिवार वालों से, इस बारे में बात करते हुए ऑडिशन राउंड में ही उन्होंने टीवी पर आकर अपने घर वालों के लिए मैसेज में कहा, ‘टीवी पर आकर मैं अपने घर वालों को भी बता पाऊंगा की देखो तुम्हारा बेटा भी जिंदा है और कुछ कर रहा है’ लेकिन शो ने बड़ा सरप्राइज देते हुए ग्रैंड फिनाले में समर्पण के परिवार को उनसे मिलाया उनके पापा ने भी 17 साल के बाद वीडियो कॉल के जरिए समर्पण से बात की।

सपना के लिए शो में शामिल हुए थे समर्पण

शो के दौरान अपने दिल की बात जज के साथ साझा करते हुए समर्पण ने यह भी कहा था कि शो जीतने के बारे में उन्होंने कुछ भी सोचा नहीं है लेकिन उन्होंने कई डांस रियलिटी शोज में देखा है कि लोग ऑडिशन में आकर डांस करते हैं एक बार उनका चेहरा टीवी पर दिख जाता है और फिर वह पूणे या नासिक में कई लोकल डांस शो को जज करने लगते हैं। समर्पण भी ऑडिशन देकर अपने लिए इस तरह का अच्छा इनकम सोर्स बनाना चाहता है।

मजाकिया अंदाज से जीता दिल

समर्पण ने अपनी इसी तरह की बातों से जज का दिल जीत और उन्हें खूब हंसाया लेकिन डांस पर भी उन्होंने खूब मेहनत की है। उनके पहले ही डांस परफॉर्मेंस को देखकर टेरेंस इतनी ज्यादा खुश हुए कि उन्होंने अपने सोने की चेन समर्पण को तोहफे में दे दी। जज के साथ जनता का सबसे ज्यादा वोट भी समर्पण को ही शो में मिला जिस वजह से वह विनर बन गए।

 

ये भी पढ़े:

Tags:

Entertainment NewsEntertainment News In HindiGeeta KapurGovindaIndia newsIndia News EntertainmentKriti Sanonlatest entertainment newsLatest Hindi Newslatest newsSonali BendreTerence Lewis
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue