India News (इंडिया न्यूज), Woman eloped with beggar: प्यार अंधा होता है यह बात एक बार फिर से साबित हो गई है। आप यकीन हरदोई में एक महिला को अमीर व्यक्ति से नहीं बल्कि एक भिखारी से प्यार हो गया। महिला छह बच्चों की मां है। मामला हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां छह बच्चों की मां गांव में भीख मांगने आए एक व्यक्ति के साथ भाग गई। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी पत्नी और आरोपी भिखारी की तलाश शुरू कर दी है।
सांडी थाना क्षेत्र के खिड़किया मोहल्ला निवासी प्यारेलाल का बेटा नन्हे पंडित हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में भीख मांगने आता था। इसी दौरान उसकी महिला से जान-पहचान हुई और फिर दोनों में फोन पर बातचीत होने लगी।
Woman eloped with beggar (सांकेतिक तस्वीर)
कैश में खरीदा डेढ़ लाख का iphone, भिखारी की रईसी देख, कॉर्पोरेट मजदूरों को आ जाएगी शर्म
महिला के पति ने पुलिस को बताया कि 3 जनवरी को उसकी पत्नी दोपहर 2 बजे अपनी बेटी से यह कहकर घर से निकली थी कि वह सांडी बाजार से कपड़े और सब्जी खरीदने जा रही है और भैंस की बिक्री के पैसे भी साथ ले गई और वापस नहीं लौटी। पति ने नन्हे पंडित पर शक जताया और थाने में लिखित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Saif Ali Khan’s Property: सरकार जब्त कर सकती है सैफ की 15000 करोड़ की संपत्ति ! India News
इस संबंध में सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने बताया कि पीड़ित राजू निवासी लमकन ने अपनी पत्नी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। और महिला की बरामदगी के लिए कार्रवाई की जा रही है।