Hindi News / Trending / Jacqueline Fernandez Statement In Court On Ed The Court Asked Why The Actress Was Not Arrested

जैकलीन फर्नांडिस ने ED पर लगाए परेशान करने के आरोप, कोर्ट ने पूछा- क्यों नहीं की एक्ट्रेस की गिरफ्तारी

Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई की जा रही है। एक्ट्रेस कोर्ट में पेश हो चुकी हैं। अदालत में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय यानि की ED पर जैकलीन फर्नांडिस ने उन्हें परेशान करने के आरोप लगाए हैं। […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Jacqueline Fernandez Money Laundering Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज पटियाला हाउस कोर्ट मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुनवाई की जा रही है। एक्ट्रेस कोर्ट में पेश हो चुकी हैं। अदालत में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय यानि की ED पर जैकलीन फर्नांडिस ने उन्हें परेशान करने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही अभिनेत्री ने कहा कि उनके ऊपर लगे सभी आरोप निराधार हैं।

आपको बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस ने अदालत में कहा कि “अपने काम के सिलसिले में विदेश आती जाती रहती हूं, लेकिन मुझे रोका गया। मैं पिछले साल जनवरी में अपनी मां से मिलने जा रही थी। लेकिन मुझे जाने नही दिया। इसे लेकर जांच एजेंसी को मेल भी किया था, लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं आया है।”

एक बच्चे की मां को अपनी ही सहेली से हुआ इश्क, गुपचुप राचाई शादी, मौत पर खत्म हुई कहानी

Jacqueline Fernandez Money Laundering Case

लगातार परेशान कर रही है ED

जैकलीन के वकील ने अदालत में सुनवाई के दौरान कहा कि जैकलीन ने कुछ भी नहीं किया है। मगर फिर भी इस मामले को लेकर ED लगातार उन्हें परेशान कर रही है। इस मामले में जैकलीन ने खुद से ही सरेंडर किया। साथ ही अदालत ने एक्ट्रेस को अंतरिम जमानत भी दी है।

इसके साथ ही सुनवाई के दौरान ED के वकील से अदालत ने मामले से जुड़े सभी दस्तावेज की कॉपी देने के आदेश दिए हैं। साथ ही सप्लीमेंट्री चार्जशीट की कॉपी देने को भी कहा है। ईडी के वकील ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि जैकलीन फर्नांडिस से जब सबूतों का सामना करवाया गया। तो इस दौरान उन्होंने फैक्ट के बारे में बताया। इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि “जैकलिन एक विदेशी नागरिक हैं उनका परिवार श्रीलंका में रहता है। दिसंबर 2021 में जैकलीन ने भागने की कोशिश भी की थी।”

क्यों नहीं की जैकलीन की गिरफ्तारी- कोर्ट

बता दें कि ED के इस जवाब को सुनकर अदालत ने उनसे सवाल पूछते हुए कहा कि “अगर आपके पास जैकलीन के खिलाफ पर्याप्त सबूत थे तो आपने उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया।” ईडी से सवाल कोर्ट ने ये सवाल किया कि “आपने एलओसी तो जारी कर दी लेकिन गिरफ्तारी क्यों नहीं की।”

Also Read: कपूर खानदान की नन्ही परी हॉस्पिटल से पहुंची घर, फैमिली में जश्न का माहौल

Tags:

EDEnforcement DirectorateJacqueline FernandezJacqueline Fernandez Money Laundering CaseJacqueline Fernandez MoviesMoney Laundering Caseजैकलीन फर्नांडीसप्रवर्तन निदेशालय

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue