India News (इंडिया न्यूज़), Kajol, दिल्ली: काजोल बॉलीवुड की सबसे ज्यादा चर्चित एक्ट्रेसेस में से एक है। उन्होंने अपने दौर में कई ऐसी बेहतरीन फिल्में की है। जिससे उन्होंने फैंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी है। वही हाल के दिनों में ही काजोल खबरों में अपनी फिल्म लास्ट स्टोरी 2 और द ट्रायल-प्यार, कानून, धोखा में पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए बने हुए हैं। वही हाल ही में काजोल ने खुलासा किया है कि उनके पिता उनका नाम काजोल ना रखते तो एक लग्जरियस कार के ऊपर उनका नाम रखा जाता।
Kajol
बता दें कि काजोल ने हाल में हुए इंटरव्यू में अपने पिता शोमू मुखर्जी के बारे में खुलासा किया उन्होंने बताया कि उनके पिता उनका नाम मर्सिडीज रखना चाहते थे क्योंकि वे उन्हें बहुत पसंद थी लेकिन उनकी मां तनुजा को यह बिल्कुल भी गवारा नहीं था इसलिए उन्होंने काजोल का नाम मर्सिडीज नहीं रखने दिया और साफ मना कर दिया।
ये भी पढ़े: पलक तिवारी ने खोले मां के राज, कहा “गांव और बालों काटने से डरती थी मैं”