संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। चुनावों को लेकर आए दिन लगातार अपडेट सामने आ रहें हैं। सभी राजनीतिक दल चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रहे हैं। इस लिस्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का भी नाम सामने आ गया है। बता दें कि कंगना रनौत को लेकर कई दिनों से खबरें चल रही थीं वो राजनीति में आ सकती है। इन सब के बीच भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने कंगना रनौत को मंडी लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। इस लिस्ट में नाम आने के बाद से कंगना सोशल मीडिया पर छा गईं हैं। अब इसी बीच कंगना रनौत का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कंगना रनौत ने अपने चुनावी मुद्दों को लेकर बात की है।
कंगना रनौत साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में हिमाचल के मंडी से चुनाव लड़ने जा रही है। इसी बीच अब कंगना रनौत का नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कंगना रनौत अपने जन समर्थन और चुनावी मुद्दे के बारे में बोलती हुई नजर आई। मीडिया के सवाल करने पर कंगना रनौत ने कहा कि उनका चुनावी मुद्दे विकास होगा। विरोधी उम्मीदवार को लेकर जब कंगना रनौत से सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि मंडी की जनता दिखा देगी उनके दिल में क्या है।
#WATCH हिमाचल प्रदेश: मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, "…लोग गर्वित हैं कि मंडी की बेटी और राष्ट्रवादी आवाज इस चुनाव में मंडी का प्रतिनिधित्व करेगी… विकास का मुद्दा हमारे लिए मुख्य है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिशा में हमारा मार्गदर्शन करेंगे, उस… https://t.co/y1JW74txOc pic.twitter.com/NczVebphPY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
इसके अलावा दूसरे वीडियों में कंगना रनौत ने कहा, “कंगना को स्टार या हीरोइन मत समझिए, मुझे अपनी बहन और बेटी समझिए। सभी मेरे रिश्तेदार हैं।” बता दें कि सफेद कुर्ता पहने कंगना ने एक विशाल सभा को संबोधित किया जहां उन्होंने खुद को अपने गृह राज्य के लोगों की ‘बहन और बेटी’ के रूप में पेश किया। साथ ही भाजपा समर्थकों से “जय श्री राम” के नारे लगाए।
#WATCH | Lok Sabha elections 2024 | Himachal Pradesh: BJP candidate from Mandi and actor Kangana Ranaut addresses people as she conducts a road show here.
She says, "…Don't think that Kangana is a heroine, that she is a star. Consider Kangana your sister, your daughter.… pic.twitter.com/6wcAjBYnCs
— ANI (@ANI) March 29, 2024
कंगना रनौत काफी समय पर बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने की तैयारी कर रही हैं, लेकिन उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पा रही हैं। लेकिन कंगना रनौत के बयान उनकी फिल्मों से ज्यादा चर्चा में रहते हैं। कंगना रनौत ने बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक के सभी बयानों पर काफी विवाद भी हुआ है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.