इंडिया न्यूज:(Madhuri Dixit Mother Died) बॉलीवुड की धक-धक गर्ल और सबके दिलों की रानी के ऊपर आज दुखों का पहाड़ टूट चुका है। माधुरी दीक्षित के लिए आज का दिन सबसे दुख वाला बन चुका है क्योंकि उनकी मां श्रीमती स्नेहलता दीक्षित का आज 91 साल की उम्र में निधन हो गया है। बता दे कि माधुरी दीक्षित की मां का निधन सुबह 8:40 पर हुआ और उन्होंने अपने घर पर ही आखिरी सांसे ली।
माधुरी दीक्षित की शादी हो चुकी है और वह अपने पति श्रीराम नेने और बच्चों के साथ रहती हैं लेकिन उनके मायके की बात करें तो माधुरी दीक्षित चार भाई-बहनों और एक मां के परिवार से है। जिसमें तीन बहनें और एक भाई है। माधुरी दीक्षित उनमें से सबसे छोटी हैं और आज उनकी मां के निधन के बाद यह परिवार अब बस चार लोगों का रह गया हैं।
ये भी पढ़े: देश का सुपर हीरो जल्द आएगा बड़े पर्दे पर नजर, फिल्म फतेह की शुटिंग हुई शुरु