India News (इंडिया न्यूज़), Madhya Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार को मध्य प्रदेश के सागर जिले में 100 करोड़ रुपये की लागत से बने संत रविदास के मंदिर की आधारशिला रखेंगे। यह मंदिर को नागर शैली से बनाया जाएगा। तो ऐसे में ढाना ग्राम में प्रधानमंत्री मोदी की जनसभा आयोजित हेगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस वर्ष 8 फरवरी को इस मंदिर के निर्माण की घोषणा की थी। की यह मंदिर आस्था के साथ ही शोध का एक बड़ा केंद्र भी रहेगा।
बता दें कि दोपहर एक बजे नई दिल्ली से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम। दोपहर 2:15 बजे बड़तूमा में 100 करोड़ की लागत से संत रविदास स्मारक मंदिर का भूमिपूजन कर शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में उज्जैन, हरिद्वार, जबलपुर, राजस्थान सहित अन्य स्थानों से करीब 500 संत को भी बुलाया गया है।
Ravidas temple will be kept in the ocean today
यह मंदिर पूरे 11 एकड़ की भूमि पर बनाया जा रहा है। मंदिर के दीवारों पर दोहे की आकृति भी उकेरी जाएगी। संत रविदास मंदिर केे मध्य में 5500 वर्ग फुट में मुख्य मंदिर रहेगा। मंदिर में गर्भगृह, अंतराल मंडप तथा अर्धमंडप भी बनाये जाएंगे। संग्रहालय के प्नथम द्वार के सामने एक बड़ा-सा जलकुंड भी बनाया जाएगा। जिसमें संत रविदास के जीवन को विस्तृत रूप एवं आधुनिक संसाधनों की सहायता से प्रस्तुत किया जाएगा।
संत रविदास जी के संदेश को प्रचारित करने के लिए प्रदेश के पांच स्थानों से समरसता यात्राएं निकाली गई हैं। 55 हजार गांव में भ्रमण करने के बाद ये यात्राएं सागर पहुंची हैं। गांव-गांव में घूम कर उस गांव की मिट्टी और ग्रामीणों की भावनाओं को जोड़ने का काम भी इन यात्राओं के माध्यम से हुआ है। जिसमें 50 हजार करोड़ की पेट्रोकेमिकल विस्तारीकरण योजना, मोरी-कोरी-विदिशा-हिनौतिया ‘फोर लेन’ तथा हिनौतिया-मेलुआ ‘टू लेन’ सड़कों का भूमि पूजन और कोटा-बीना रेल मार्ग के दोहरीकरण का लोकार्पण एवं आमसभा को संबोधित करेंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.