Hindi News / Trending / Mahira Khan Sufi Night Mahira Khan Was Seen Dancing In Sufi Night Spread The Magic In Sharara

Mahira Khan Sufi Night: सूफी नाइट में थिरकती दिखी माहिरा खान, शरारा में बिखेरा जलवा

India News (इंडिया न्यूज़), Mahira Khan Sufi Night, दिल्ली: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम से दूसरी शादी की है। तब से माहिरा लगातार इंस्टा पर शादी के तमाम फंक्शंस की फोटोज शेयर कर रही हैं। माहिरा खान ने 1 अक्टूबर 2023 को बॉयफ्रेंड सलीन करीम से […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Mahira Khan Sufi Night, दिल्ली: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम से दूसरी शादी की है। तब से माहिरा लगातार इंस्टा पर शादी के तमाम फंक्शंस की फोटोज शेयर कर रही हैं। माहिरा खान ने 1 अक्टूबर 2023 को बॉयफ्रेंड सलीन करीम से दूसरी शादी की थी। किंग खान के साथ फिल्म रईस में नजर आईं माहिरा लगातार अपने वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। अब माहिरा ने अपनी सूफी नाइट फंक्शन से एक वीडियो शेयर की है।

सपनों के राजकुमार के साथ ग्रैंड एंट्री

लगातार अपनी शादी के फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही माहिरा खान ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी सूफी नाइट का एक वीडियो अपलोड किया है। शुरू से एंड तक, माहिरा की सूफी नाइट का वीडियो प्यार और खुशी से भरा हुआ दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस माहिरा अपने सपनों के राजकुमार सलीम करीम के साथ ग्रैंड एंट्री करते हुए देखा गया।

एक बच्चे की मां को अपनी ही सहेली से हुआ इश्क, गुपचुप राचाई शादी, मौत पर खत्म हुई कहानी

Mahira Khan Sufi Night

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

इस सिंगर की सुरीली आवाज पर सब झूमे

इस वीडियो में माहिरा और उनके लव लाइफ सलीम को फेमस सिंगर और कंपोजर आबिदा परवीन की सुरीली आवाज पर झूमते हुए देखा जा सकता है। वीडियो देख कहा जा सकता है कि माहिरा ने अपनी सूफी नाइट में खूब मजे किये। मौजूदा तमाम गेस्ट भी झूमते नजर आए। वीडियो के कैप्शन में माहिरा ने लिखा, “जो कोई भी मुझे जानता है…जानता है…आबिदा परवीन…मेरा सारा प्यार…मेरा सारा सम्मान…अल्लाह को शुक्रिया…थैंक्यू पेशंस…थैंक्यू।

माहिरा के ड्रेस ने बिखेरा जलवा..

इस फंक्शन के लिए एक्ट्रेस ने एक हैवी एम्बेलिश्ड बेज कलर का राउंड नेक वाला शीर कुर्ता कैरी किया था। उन्होंने ग्रीन कलर के शरारा के साथ इसे ले रखा था जिसमें काफी बारीक और प्यारा वर्क किया गया था। माहिरा ने अपने इस लुक को लाइट ग्रीन कलर के ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कंप्लीट किया था। झुमके, चूड़ियां, डेवी मेकअप और खुले बालों में माहिरा बेहद खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं मिया सलीम ब्लैक कलर की शेरवानी में काफी जंच रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahira Khan (@mahirahkhan)

फवाद खान ने लूटी महफिल

इस दौरान फंक्शन में एक्टर फवाद खान भी नजर आए और उन्होंने अपनी मौजूदगी से पूरी की पूरी महफिल लूट ली। अभिनेता के इस प्यारे लुक को देख फैंस तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी माहिरा खान ने अपनी मेहंदी सेरेमनी सहित और भी कई फंक्शन की तस्वीरें शेयर कर चुकी थी। वहीं माहिरा के फैंस भी वेडिंग के फंक्शन की तस्वीरों पर खूब प्यार दिखा रहे हैं।

fawad khan

fawad khan

ये भी पढ़े:

Tags:

India News (इंडिया न्यूज़)indianews.in

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue