ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Makeup Tips: इन टिप्स से मेकअप को बनाए बेहतर, जानें तरीका

Makeup Tips: इन टिप्स से मेकअप को बनाए बेहतर, जानें तरीका

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : June 23, 2023, 9:33 am IST
ADVERTISEMENT
Makeup Tips: इन टिप्स से मेकअप को बनाए बेहतर, जानें तरीका

Makeup Tips

India News (इंडिया न्यूज़), Makeup Tips, दिल्ली: मेकअप करना लगभग हर लङकी को पसंद होता है। ऐज के साथ ही मेकअप करने का शौक भी बढता जाता है। कहीं भी बाहर जाने से पहले मेकअप करना मानो सबसे जरूरी चीज होती है लेकिन कई बार मँहगें मेकअप प्रोडक्स्प की वजह से हमें पीछे हट जाना पङ जाता है, यानि हम मन होते हुए भी मेकअप नहीं कर पाते। कई बार मेकअप प्रोडक्ट इतने मँहगें आते हैं कि हम उन्हें ना खरीदना ही बेहतर समझते हैं लेकिन प्रोडक्ट की कमी की वजह से कई बार मेकअप सही से नहीं हो पाता।

ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं। जिन्हें अपनाकर आप कम मेकअप प्रोडक्ट में भी खूबसूरत सा मेकअप कर पाएंगी और कोई भी आपका मेकअप देखकर यह पता नहीं लगा पाएगा कि आपने प्रोडक्ट के बिना ही इतना बेहतरीन मेकअप किया है। तो चलिए बिना टाइम वेस्ट किए आपको मेकअप के कुछ आसान से ट्रिक्स बताते हैं।

पेपरमिंट ऑयल और कैयेन पेपर पाउडर

अगर आपके पास लिप प्लंपर नहीं है तो टेंशन की कोई बात नहीं दरअलस लिप प्लंपर आपके लिप्स की खूबसूरती बढाने का काम करता है इसलिए अगर ये आपके पास नहीं है। तो आप किसी भी लिप ग्लॉस में थोड़ा पेपरमिंट ऑयल और कैयेन पेपर पाउडर मिलाकर इसे अपने लिप्स पर लगा सकती हैं। इससे आपके लिप्स मॉइस्चराइज और खूबसूरत रहेंगे।

कंसीलर

अगर आपको मेकअप करते टाइम आईशैडो बेस की कमी महसूस हो रही है। तो इसका इलाज भी हमारे पास है। आईशैडो बेस की जगह आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आइशैडो की परत ज्यादा मोटी ना हो। वरना आपको अपनी आँखें भारी लगने लगेंगी।

आइशैडो

मेकअप प्रोडक्ट में अगर आपके पास न्यूड लिपस्टिक नहीं है। तो आप इसकी जगह न्यूड आईशैडो का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए अपने होंठों पर सबसे पहले कंसीलर लगाएं और फिर हल्का सा न्यूड कलर का आइशैडो लगाकर उसे ब्लेंड कर लें। ऐसा करने के बाद लिप बॉम लगाकर अपने होंठों को फाइनल टेक्सचर दें।

आईब्रो ब्रश

अगर मेकअप करते टाइम आपको आईब्रो सेट करने में परेशानी आ रही है। तो सबसे पहले इसे अच्छे से फिल करें और फिर आईब्रो ब्रश पर थोड़ा मेकअप सेटिंग स्प्रे करके इसे अपनी आइब्रो पर हल्के हाथों से लगाएं। ये आपकी आईब्रो को सही शेप देने के साथ ही उन्हें हाइलाइट भी करेगा।

 

ये भी पढ़े: ‘महाभारत’ के युधिष्ठिर ने ‘आदिपुरुष’ को लेकर की टिप्पणी, बड़ा बयान किया जारी

Tags:

Bahu and Family GuruBeauty Tipsdr jai madaanEasy Makeup Tipsfamily gurufamily guru astrologerfamily guru jai madaanfamily guru today's episodefamily guru whatsapp numberFashion Tipsjai madaan latest episodeMakeup tipsmakeup tips in hindimakeup tutorialsaas bahu family guruफॅमिली गुरु

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT