Hindi News / Trending / Manushi Chhillar Shraddha Kapoor Kriti Sanon Enter No Entry 2 Will Romance Varun Diljit Arjun For The First Time

No Entry 2 में इन तीन एक्ट्रेस की हुई एंट्री, Varun-Diljit-Arjun संग पहली बार करेंगी रोमांस

India News (इंडिया न्यूज़), No Entry 2 Cast Update: कुछ दिनों पहले बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ‘नो एंट्री’ के सीक्वल को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया था कि इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की जगह वो नई तिकड़ी को लाने जा […]

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), No Entry 2 Cast Update: कुछ दिनों पहले बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ‘नो एंट्री’ के सीक्वल को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया था कि इस फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की जगह वो नई तिकड़ी को लाने जा रहें हैं। इसके साथ ही उन्होंने उस नई तिकड़ी के नाम का भी एलान कर दिया था। बोनी कपूर ने बताया था कि वो इसमें वरुण धवण (Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को कास्ट करने वाले हैं। इसके बाद फिल्म में एक्ट्रेसेस के बारे में बताया गया था कि ‘नो एंट्री 2’ (No Entry 2) में 10 एक्ट्रेसेस नजर आने वाली है। अब एक रिपोर्ट में इसे लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है।

नो एंट्री के सीक्वल में नजर आएंगी ये एक्ट्रेस

आपको बता दें कि अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘नो एंट्री’ में बिपाशा बसु, एशा देओल, सेलीना जेटली, लारा दत्ता, समीरा रेड्डी और नीता शेट्टी दिखाई दी थीं। इसके बाद इसके सीक्वल को लेकर खबर आई कि इसमें भी एक या दो नहीं, बल्कि 10 एक्ट्रेसेस दिखाई देने वाली हैं। अब उनमें से तीन के नाम सामने आ गए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, नो एंट्री के सीक्वल में मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar), श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और कृति सैनन (Kriti Sanon) दिखाई दे सकती हैं।

मौत के मुंह पर खड़े मरीज को ठीक करने के लिए नर्स ने पार की सारी हदें, फिर जो हुआ…सुनकर आप रह जाएंगे दंग

No Entry 2 Cast Update

Varun Dhawan और पिता डेविड धवन ने नई फिल्म का किया एलान, रिलीज डेट का भी हुआ खुलासा – India News

रिपोर्ट्स के अनुसार, मानुषी, श्रद्धा और कृति फिल्म ‘नो एंट्री 2’ में अर्जुन, वरुण और दिलजीत के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखाई देंगी। यह तीनों एक्ट्रेस पहली बार एक साथ स्कीन शेयर करने के साथ-साथ अभिनेताओं के साथ भी पहली बार स्कीन शेयर करेंगी। अब इनके अलावा सात एक्ट्रेसेस के नाम आना अभी बाकी है।

संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर से Alia Bhatt के रोल का हुआ खुलासा, करियर का होगा सबसे शानदार कैरेक्ट – India News

No Entry 2

इस दिन रिलीज होगी ‘नो एंट्री 2’

फिल्म नो एंट्री साल 2005 में रिलीज हुई थी, जिसे उस समय लोगों ने काफी पसंद किया था और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी। अब इसके सीक्वल ‘नो एंट्री 2’ की कमान भी अनीज बज्मी संभालने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस मूवी का काम इसी साल दिसंबर में शुरू हो जाएगा और इसे अगले साल 2025 में रिलीज किया जा सकता है।

गौरी खान संग घूमने निकलें Suhana Khan-AbRam, गेटवे ऑफ इंडिया से अलिबाग के लिए हुए रवाना! – India News

Tags:

Arjun kapoorBreaking India NewsDiljit DosanjhIndia newsKriti Sanonlatest india newsManushi ChhillarNo Entry 2Shraddha Kapoortoday india newsVarun Dhawanvarun dhawan upcoming movies
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue