India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: वैसे तो बंदर घरों और छतों पर उत्पात मचाते हैं। लेकिन अगर कोई बंदर चलती ट्रेन पर चढ़ जाए तो क्या होगा। दरअसल, मंगलवार को अमृतसर से बिलासपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की छत पर एक बंदर चढ़ गया और खूब उत्पात मचाया। लेकिन करंट लगने से वह घायल हो गया और करीब 160 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद वह डबरा रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां आरपीएफ के जवानों ने बंदर को बचाया।
दरअसल, आगरा कैंट पर ट्रेन की AC बोगी की छत पर एक बंदर चढ़ गया। वहां कूदते समय वह करंट लगने से घायल हो गया। जिसके बाद वह कपलिंग के बीच कूद गया। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। बाद में ट्रेन को बमोर स्टेशन पर रोककर बंदर को उतार लिया गया। लेकिन जैसे ही ट्रेन चली तो बंदर फिर से ट्रेन पर चढ़ गया। इसके बाद ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर वन विभाग की टीम बुलाई गई और करीब 10 मिनट तक चेकिंग की गई। लेकिन बंदर कहीं नजर नहीं आया।
Viral Video
बंदर का ट्रेन से सफर
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: अमृतसर से चलकर बिलासपुर के बीच चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में एक बंदर ने आगरा से ग्वालियर तक रेलवे विभाग की नाक में दम कर दिया। बंदर ने पूरा सफर ट्रेन के AC कोच H-1 की छत पर बैठकर तय किया।
वह राजा की मंडी स्टेशन से ट्रेन पर सवार… pic.twitter.com/zDiVgYDXyV
— Lallu Ram (@lalluram_news) March 18, 2025
ट्रेन चलने के बाद बंदर फिर से ट्रेन में नजर आया। इसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को डबरा में रोका गया और कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को डबरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की छत से नीचे उतारा गया। इस घटना के कारण ट्रेन 1 घंटे से ज्यादा लेट हो गई। आरपीएफ जवान रामनिवास शर्मा ने बताया कि ट्रेन को इलेक्ट्रिकल कनेक्टिविटी से हटाकर बंदर को नीचे उतारा गया।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.