संबंधित खबरें
बीच सड़क पर झोटा-झोटी करने लगीं दो लड़कियां, वीडियो में सड़क पर लोट गईं…लिपट कर जो मिला नोंच डाला
शख्स ने बिजली के तार पर सुखाए कपड़े, वीडियो देख यूजर बोला- भाई शायद अपनी पत्नी से परेशान है…
चाय के साथ कीड़ों का जूस तो नहीं पी जा रहे? अदरक के अंदर निकल रहे ये 'काले शैतान', कूटने पर नजर भी नहीं आते
आग उगल रही मरी हुई मुर्गियां? चौंकाने वाला वीडियो देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
वो मुर्दाखोर जानवर जिससे डरती है लाशें, कब्र खोद कर निगल जाते शव, खुंखार होता है वो मंजर!
भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान, कटरा में आपे से बहार हुई हिंसक हड़ताल, जान लें कैसा है ताजा हाल
India News (इंडिया न्यूज़), Ambani Ganesh Chaturthi Celebration, दिल्ली: पूरे देश में 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी का त्योहार प्यार और जूश के साथ मनाया गया था। ऐसे में देश के सबसे अमिर उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी पूरे परिवार के साथ बप्पा का स्वागत अपने घर एंटीलिया में भव्य तरीके से किया गया। वहीं अंबानी के घर पर गणपति का स्वागत करने के लिए सेलेब्स भी पहुंचे थे। इश बीच नीता अंबानी ने अपनी बहू श्लोका और होने वाली बहू राधिका के साथ तस्वीरें क्लिक कराई है।
गणेश चतुर्थी के मौके पर अंबानी परिवीर के घर एंटीलिया में भी बप्पा ने अपने कदम रखे। इस मौके पर अंबानी परिवार के एलावा बॉलीवुड के तमाम सितारें और देश विदेश के दिग्गज लोगों के एक ही छत के नीचे देखा गया। इस ही बीच नीता अंबानी अपनी बड़ी बहू श्लोका मेहता और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट संग प्यारें से अंदाज में तस्वीर खिंचवाती नजर आई।
वहीं अंबानी परिवार की बहूओं के लुक की बात करें तो नीता अंबानी को डार्क ग्रीन कलर रेशम की साड़ी में देखा गया। इस साड़ी का अट्रैक्टिव ऑरेंज बॉर्डर था। साथ ही नीता अंबानी ने बड़ा सा डायमंड नेकलेस और ईयररिंग्स पहने थे। वहीं दूसरी तरफ घर की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने भी अपनी सासू मां की तरह ही मैचिंग ग्रीन कलर की फ्लावर प्रिंट वाली साड़ी को पहना था। इसके साथ ही श्लोका ने साड़ी के साथ ग्रीन पर्ल का नेकलेस पहना था। इशके अलावा घर की होने वाली छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने शाइनी सिक्विन वाली पिंक कलर की साड़ी पहनी थी और साड़ी के साथ डायमंड की हैवी ज्वैलरी कैरी की थी
बता दें कि हर साल अंबानी परिवीर अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ गणपति उत्सव होस्ट करता है। वहीं इस साल सेलेब्स ने भी इसमें शिरकत की है। वहीं इस साल के बाद अब से ही अगले साल की बातें भी होना शुरु हो चुकी है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.