संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), Amitabh And Anushka, दिल्ली: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस अब जल्दी एक्शन लेने वाली है। पुलिस यह कार्यवाही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चलते कर रही है। बता दे कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर दोनों के वीडियो और फोटो काफी तेजी से वायरल हुआ थे। जिसमें वह बाइक के पीछे सवार हुए दिखे थे। वही वीडियो के आधार पर देखा गया कि दोनों ने उस दौरान हेलमेट नहीं लगा रखे थे। इन तस्वीरों को जब से सोशल मीडिया पर देखा गया तब से ही लोगों का उन्हें लेकर रोष नजर आ रहा है।
अमिताभ बच्चन की डाली गई तस्वीर में वह अपने फैंन से लिफ्ट मांग कर अपनी शूटिंग सेट पर जा रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में अनुष्का शर्मा अपने बॉडीगार्ड के साथ बाइक पर सवार हो गई है। दोनों ही तस्वीरों में किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा है और मुंबई पुलिस को की गई शिकायत पर कार्यवाही को आगे बढ़ाई जा रही हैं।
बता दे की कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा के खिलाफ मुंबई पुलिस को ट्वीट किया था। इन्हीं ट्वीट पर कुछ यूजर्स को जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने कहा कि वह जल्द इस बारे में कार्यवाही करेंगे साथ ही मुंबई पुलिस ने ट्वीट किया कि हमने इसे ट्राफिक ब्रांच को शेयर कर दिया हैं।
बता दे कि 80 साल के हो चुके मेगास्टार अमिताभ बच्चन इन दिनों मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग में लगे हुए हैं। ऐसे में ट्रैफिक के बीच फस होने पर बिना देरी किए हुए शूटिंग डेफिनिशन पहुंचने के लिए, उन्होंने एक अनजान फैंन से लेफ्ट मांग ली और उसकी बाइक पर सवार होकर लोकेशन तक पहुंच गए। ऐसे में अमिताभ ने इसी फोटो को शेयर करते हुए मजेदार अंदाज में लिखा,
“राइट के लिए धन्यवाद दोस्त, मैं आपको नहीं जानता लेकिन आपने लिफ्ट देकर मुझे सही समय पर लोकेशन में पहुंचाया ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए धन्यवाद”
अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर मुंबई पुलिस का भी रिएक्शन सामने आए हैं। जिसमें एक यूजर ने मुंबई पुलिस को टैंग करते हुए लिखा की “सवार और पीछे सवारी दोनों ने हीं हेलमेट नहीं पहने मुंबई पुलिस कृपया ध्यान दें” इसका जवाब देते हुए मुबंई पुलिस ने कहा हमने इसे ट्रैफिक ब्रांच के साथ शेयर कर दिया है। इस पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी। इसी तरह जब अनुष्का शर्मा का बाइक वाला वीडियो सामने आया तो कई यूजर्स ने उस पर भी मुंबई पुलिस को टैग करते हुए हेलमेट? लिखकर जवाब मागा। इसपर मुंबई पुलिस ने फिर से ट्वीट किया हमने इसे ट्रैफिक पुलिस को बता दिया है और मुंबई ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी को भी टैग किया गया था।
#MumbaiPolice to take action against #AmitabhBachchan, #AnushkaSharma for riding pillion without helmethttps://t.co/g50lTQ8s5T
— Free Press Journal (@fpjindia) May 16, 2023
परिवहन नियम के मुताबिक दोपहिया वाहन चालक और उनके पीछे बैठने वाले व्यक्ति बिना हेलमेट पहने दिखते हैं। तो उनके ऊपर ₹500 का जुर्माना लगाया जाता है। इसके अलावा 3 महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड भी किया जा सकता हैं।
वही आपको बता दें अमिताभ बच्चन को आखरी बार अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा और नीना गुप्ता के साथ देखा गया था और जल्दी वह प्रोजेक्ट की में प्रभास और दीपिका के साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को नाग अश्वनी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसके अलावा वह टाइगर श्रॉफ के साथ रिभु दासगुप्ता की अगली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म सेक्शन 84 में भी देखेंगे। दूसरी ओर अनुष्का इस साल चकदा एक्सप्रेस के साथ वापसी कर रही हैं। यह फिल्म एक बायोपिक है। जो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जीवन पर आधारित हैं।
ये भी पढ़े: ऐश्वर्या को प्रेगनेंसी के कारण फिल्म से किया बाहर, अमिताभ ने दिया करारा जवाब
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.