संबंधित खबरें
Viral Video: बाप और बेटे दोनों हैं नाबालिग, क्या है माजरा? कैसे हुई ये अनहोनी
दूध में खून मिलाकर पीते हैं यहां के लोग, स्वार्थ के लिए करते हैं ये घिनौना काम…क्या इसीलिए कुदरत ने दिया है दैत्यकार रूप?
अंतरिक्ष से दिखा स्वर्ग! NASA ने शेयर किया वीडियो, देखकर आप के मुंह से भी निकलेगा- वाह!
अनदेखी दीवार या ईश्वरीय चमत्कार! आपस में मिलकर भी नहीं मिलते ये दो महासागर, आखिर क्या है इसके पीछे का रहस्य?
छुट्टी पर घर जा रहा RAF जवान, ट्रेन पकड़ने गया और फिसल गया पैर, इतनी दर्दनाक मौत देखकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
फटे कपड़ों में घूमती थी महिला, पुलिस अफसर ने पूछा- कौन है आप? जवाब में मिला कुछ ऐसा कि दरोगा समेत उड़ गए सबके तोते
India News (इंडिया न्यूज़), Nithya Menen, दिल्ली: साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस नित्या मेनन को उनकी एक्टिंग और टैलेंट की वजह से काफी पापुलैरिटी हासिल हुई है। ऐसे में कुछ समय पहले से ही वह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होती जा रहे थी क्योंकि उनके बारे में एक गलत अफवाह को काफी तेजी से फैलाया गया। जिसको लेकर अब एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर रूमर्स को पूरी तरीके से गलत बताया है।
रूमर्स के बारे में बताएं तो उसमें दावा किया गया था कि नित्या ने अपने हाल फिलहाल के हुए इंटरव्यू के दौरान इस बात पर जोर दिया कि उन्हें तेलुगू सिनेमा में तो काफी आसानी हुई लेकिन तमिल सिनेमा में उन्हें कहीं दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यहां तक की तमिल फिल्म एक्टर ने फिल्म शूटिंग के दौरान उनका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश भी की थी।
लेकिन अब इस बात का खुलासा हो चुका है कि यह सारी खबर गलत है। एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर इस गलत खबर को सभी के सामने लाते हुए। इसे पूरी तरीके से फेक बताया है। जिसमें नित्या एक स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए इस फेक न्यूज़ कह रही है। इसके अलावा नित्य अपने कैप्शन में लिखती है कि यह पूरी तरीके से गलत है मैंने ऐसा कोई इंटरव्यू कभी दिया ही नहीं।
अपनी फेक न्यूज़ वाली तस्वीर को पोस्ट करने के कुछ समय बाद ही एक्ट्रेस ने दोषी को भी ढूंढते हुए एक तस्वीर शेयर करी। जिसमें उन्हें पता चला कि किस एजेंसी द्वारा इस फेक खबर को फैलाया गया है। एक्ट्रेस ने फेक खबर फैलाने वाली वेबसाइट पर उंगली उठाई और वार्निंग भी दी। इसके साथ ही उन्हें शर्म करने की सलाह भी दी।
नित्या के आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताएं तो वह जल्द ही ‘D50’ में नजर आने वाली है। यह तमिल भाषा में बनने वाली गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है। जिसका डायरेक्शन साउथ के स्टार धनुष द्वारा किया जा रहा है और इस फिल्म का नाम ‘D50’ इसलिए रखा गया है क्योंकि यह धनुष की है 50वीं फिल्म है।
ये भी पढ़े:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.