Hindi News / Trending / Open Secret Of Big Diamond Ring In Hands Truth Told Through Social Media

Tamannaah Bhatia: हाथों में बड़ी हीरे की अंगूठी का खुला राज, सोशल मीडिया के जरिए बताई सच्चाई

India News (इंडिया न्यूज़), Tamannaah Bhatia, दिल्ली: साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की सुपर स्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी एक्टिंग और अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया है। तम्मना अपनी प्रोफेशन लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं हाल में ही एक्ट्रेस एक बड़ी सी हीरे की […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Tamannaah Bhatia, दिल्ली: साउथ और बॉलीवुड फिल्मों की सुपर स्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपनी एक्टिंग और अदाओं से फैंस का दिल जीत लिया है। तम्मना अपनी प्रोफेशन लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ के लिए भी सुर्खियों में बनी रहती है। वहीं हाल में ही एक्ट्रेस एक बड़ी सी हीरे की रिंग को फ्लॉन्ट करते तस्वीर शेयर की है। जिसके बाद से ही खबरें आना शुरु हो गई थी कि उनके पास दुनिया का 5वां सबसे बड़ा हीरा है, जिसकी किमत को 2 करोड़ बताया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया की राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला ने तमन्ना को ये हीरा गिफ्ट में किया था। लेकिन ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ की एक्ट्रेस ने इस महंगी अंगूठी के पीछे का राज खोला है।

उपासना से हीरे की अंगूठी मिलने की खबर को बताया गलत

बता दें की तम्मना ने अपनी हीरे की अंगूठी के साथ वायरल हो रही तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट करते हुए अपासना से इतनी एक्सपेंसिव अंगूठी मिलने की खबर को खारिज किया है। वहीं तम्मना ने अपनी वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “आपको इसे तोड़ने से नफरत है, लेकिन हम एक बोतल ओपनर के साथ फोटोशूट कर रहे थे, न कि असली हीरे के साथ”

आ रहे थे इंग्लैंड के ‘राजा, बजने लगी ‘धूम मचाले’ की धुन, Viral Video देख लोग बोले- ‘किंग चार्ल्स के भेष में ऋतिक रौशन है’

Tamannaah Bhatia

उपासना ने शेयर की हीरे की अंगूठी पहने तस्वीर

इसके साथ ही बता दें की 2019 में उपासना ने भी तम्मना की तरह ही एक बड़ी सी हीरे कू अंगूठी पहनी हुए तस्वीर शेयर की थी। साथ ही उपासना ने लिखा था, “मिसेज प्रोड्यूसर की ओर से सुपर तमन्ना के लिए एक गिफ्ट.” इस तस्वीर को देखने के बाद कहा जा रहा था कि उपासना ने मेगास्टार चिरंजीवी की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म सई रा नरसिम्हा रेड्डी में तम्मना के कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए महंगा गिफ्ट दिया था। बता दें की फिल्म का निर्माण राम चरण ने कोनिडेला प्रोडेक्शन कंपनी के बैनर में किया गया था और अब चार सालों बाद एक बार फिर यह तस्वीर वायरल होने लगी है।

तमन्ना भाटिया का काम

तमन्ना अपने हाल ही में रिलीज़ हुए वेब शो ‘जी करदा’ और ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ में इंटीमेट सींस देने पर काफी चर्चा में रही हैं। विजय वर्मा के साथ डेटिंग की बात एक्सेप्ट करने के बाद भी वे काफी सुर्खियों में छाई हुई हैं। एक्ट्रेस जल्द ही रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में नजर आएंगी।

 

ये भी पढ़े: आयुष्मान ने ड्रीम गर्ल 2 का पोस्टर किया रिलीज, फैंस ने एक्टर के लुक की करी तारीफ

Tags:

Tamannaah BhatiaTamannaah Bhatia instagramTamannaah Bhatia Moviesतमन्ना भाटियातमन्ना भाटिया विजय वर्मा
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue