Hindi News / Trending / Password Will Be Reset With The New Feature Of Ios17 Will Get 72 Hours

iOS17: आईफोन के नए अपडेट से रीसेट होगा पासवर्ड, मिलेगा 72 घंटों का समय

India News (इंडिया न्यूज़), iOS17, नई दिल्ली: एप्पल अपने आईफोन यूजर्स के लिए एक जबरदस्त फीचर ला रही है। यूजर्स iOS 17 बदलने के तीन दिन बाद तक अपने iPhone का पासकोड रीसेट कर सकते हैं। यदि यूजर्स इसे मोडिफाई करने के पुरंत बाद अपना पासवर्ड भूल जाते हैं, तो यह फोन को लॉक होने से […]

BY: DIVYA • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), iOS17नई दिल्ली: एप्पल अपने आईफोन यूजर्स के लिए एक जबरदस्त फीचर ला रही है। यूजर्स iOS 17 बदलने के तीन दिन बाद तक अपने iPhone का पासकोड रीसेट कर सकते हैं। यदि यूजर्स इसे मोडिफाई करने के पुरंत बाद अपना पासवर्ड भूल जाते हैं, तो यह फोन को लॉक होने से बचाएगा। इस सिक्योरिटी फीचर को पहले iOS 17 डेवलपर बीटा पर देखा गया था। इसे iPhone XR या नए मॉडल पर टेस्ट किया जा सकता है। इसे साल के अंत तक रोल आउट करने की उम्मीद है।

3 दिन तक रीसेट कर सकेंगे पासकोड 

अगर आप iOS 17 के साथ अपना पासकोड बदलने के बाद भूल गए तो इसे रीसेट कर सकते हैं। इसके लिए ‘भूल गए पासकोड’ पर टैप करना होगा। गलत पासवर्ड प्रयास के बाद विकल्प, फिर पासकोड रीसेट का प्रयास चुनें। आप इसे और अधिक यादगार बनाने के लिए पिछला पासकोड दर्ज कर सकते हैं। वर्तमान में यह फीचर iOS 17 डेवलपर बीटा पर उपलब्ध है।

इंसानों की जरूरत नहीं! रोबोट से लड़ने के लिए अनोखे ‘कुत्ते’ का आविष्कार, VIDEO देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

iOS17

iOS 17, PC- Social Media

iOS 17, PC- Social Media

ऐसे करें इस्तेमाल

पुराने पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप एक नया पासकोड को रीसेट करने के लिए केवल 72 घंटों का समय मिलेगा। इसके बाद पासकोड रीसेट करने का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा। यदि आप अपने पुराने पासकोड को रीसेट विकल्प के रूप में उपलब्ध नहीं रखना चाहते हैं, तो आप सेटिंग ऐप खोल कर Face ID and Passcode > Expire Previous Passcode Now पर क्लिक करें। यह सिस्टम को पिछले पासकोड को याद रखने से रोकेगा।

iPhone को लॉक होने से रोकेगा

जब आप एक नया सेट पासकोड भूल जाते हैं तो यह सुविधा आपके iPhone को लॉक होने से रोक सकती है। गलत पासकोड को कुछ बार दर्ज करने से एक सुरक्षा लॉकआउट मैसेज दिखाई देगा। इसके लिए आपको या तो अपने ऐप्पल आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके या कंप्यूटर से कनेक्ट करके अपने आईफोन को रीसेट करना होगा।

जल्द हो सकता है रोल आउट

इस साल के अंत तक कंपनी के फेसटाइम, मैसेज और फोन के साथ-साथ एक नए जर्नल ऐप में अपडेट आने की उम्मीद है। यह डिवाइस के क्षैतिज मोड में यूजर्स को विजेट, टाइमर ईवेंट देखने की अनुमति देगा।

Apple ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है कि iOS 17 यूजर्स के लिए कब रोल आउट होगा। हालांकि कंपनी ने पुष्टि की है कि यह केवल iPhone XR, iPhone XS और नए मॉडल के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- होंडा ने भारत में लॉन्च की 2023 यूनिकॉर्न, मिलेगी 10 साल की वारंटी

Tags:

hindi tech newsLATEST TECH NEWStech newsTech News In Hindi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue