Hindi News / Trending / Person Got Lost After Snan In Sangam Mahakumbh Viral Video Will Surprise You

Mahakumbh में डुबकी लगाकर निकला तो खो गए…इस शख्स का दर्द सुनकर दुख नहीं खुशी होगी, Video कर देगा हैरा

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में तमाम घटनाओं के बीच एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जसी देख कर समझ नहीं आता की कि इस पर हंसा जाए या फिर रोया जाए।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के कई पल इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से कुछ गंभीर और दुखी करने वाले हैं, कुछ आध्यात्म की अनुभूति कराने वाले हैं तो कुछ बेहद मजेदार। महाकुंभ में तमाम घटनाओं के बीच एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जसी देख कर समझ नहीं आता की कि इस पर हंसा जाए या फिर रोया जाए। आखिर क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।आपने पुरानी हिंदी फिल्में तो देखी ही होंगी जिनमें एक परिवार कुंभ मेला देखने जाता है और किसी घटना की वजह से वो परिवार एक-दूसरे से बिछड़ जाता है।

खो गया शख्स, फिर भी मस्ती में

एक ऐसा ही नजारा इस वीडियो में भी देखने को मिल रहा है। वीडियो में दिख रहा यह व्यक्ति जब नदी में स्नान करके निकलता है तो खुद को अपने साथियों से बिछड़ा हुआ पाता है। जब उससे जब पूछा जाता है कि ‘भैया क्या ढूंढ रहे हो? तो वो कहता है कि मैं उन्हीं को ढूंढ रहा हूं जिनके साथ कुंभ मेला आया था।’ जब फिर से पूछा कि कैसे खो गये तो उसने कहा कि ‘संगम में डुबकी लगाई, और जब बाहर निकला तो देखा कि कोई है ही नहीं। जब उससे कहा गया ‘परेशान मत होइए, चलिए अनाउंसमेंट करवा दें।’ तो व्यक्ति हंसते हुए बोला कि ‘दुःख-दर्द, कष्ट परेशानी, पीड़ा, मोह-माया, सब गायब हो गए, चलिए अनाउंसमेंट करवा दीजिये।’

दुनिया से बेखबर छत पर बने स्विमिंग पुल में रोमांस कर रहे थे कपल्स, तभी भूकंप से हिलने लगी बिल्डिंग, फिर जो हुआ… Video देख निकल जाएंगी चीखें

Maha Kumbh 2025

अंतरिक्ष से आ रही पृथ्वी की तबाही, NASA वैज्ञानिकों ने देखी ‘शैतान’ की पहली झलक, इस तारीख को कांपेगी धरती

Viral हो रहा वीडियो 

व्यक्ति के रिएक्शन से चलते यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेन्ट कर रहे हैं। वीडियो का अंतिम भाग कुंभ स्नान की महत्ता बता रहा है और साथ ही लोगों को कुंभ जाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। पर फिलहाल है कुंभ में जैसे हालात हैं श्रद्धालुओं को संभल कर रहने की जरूरत है।

अजमेर में चलती कार के बोनट पर स्टंट कर बना रहा था रील! पुलिस ने देखा और फिर…

Tags:

Maha kumbh 2025
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue