संबंधित खबरें
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
दरवाजे पर खड़ी थी मौत! गुलाटी लगाने के चक्कर में युवक ने तुड़वाई गर्दन, 144 घंटे बाद बेरहमी से बंद हुई सांसे
मुस्लिम लड़कियां दूसरे धर्म के लड़कों से करती है आंखें चार, रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, इस्लामिक देशों के उड़ गए होश
Viral Video: 8 बार पलटी बोलेरो, फिर भी नहीं लगी किसी को कोई खरोंच, गाड़ी से बाहर निकल लोगों ने कहा- लाओ चाय पिलाओ
Viral Video : लड़की के बाल नोंचे…फाड़ा टॉप, छपरियों की तरह लड़ीं 3 पापा की परियां, वीडियो देख कांप जाएंगे
20 साल के पोते संग भाग गई दादी, प्यार में तार-तार हुए रिश्ते? साथ में जो लेकर गई…जानकर ठनक जाएगा माथा
India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt Web Series Poacher: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी वेब सीरिज पोचर (Poacher) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। हाल ही में वेब सीरिज पोचर 23 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर रिलीज हो गई है। अब इस सीरीज ने एक दिन के अंदर ही इतिहास रच दिया है। बता दें कि एमी अवॉर्ड विनर रिची मेहता (Richie Mehta) ने पोचर का निर्देशन किया है। कहानी हाथी के दांत के लिए हो रही हाथियों की गैर-कानूनी हत्या पर आधारित है। अब पहले ही दिन पोचर ने ओटीटी पर इतिहास रच दिया है, जिसने आलिया को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। इस बात को लेकर आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की है।
आपको बता दें कि एक दिन में पोचर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर टॉप पर जगह बना ली है। 24 घंटे के अंदर सीरीज नंबर 1 पॉजिशिन पर काबिज हो गई, जिसे देख आलिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपने चाहने वालों के साथ खुशी बांटी और एक पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने पोचर को देखते हुए टीवी के सामने अपनी पेट कैट के साथ फोटो खिंचवाई है।
यह भी पढ़े: Ranbir Kapoor Video: Ramayana की तैयारी हुई शुरू, रणबीर कपूर का नया लुक आया सामने
इस फोटो में आलिया भट्ट ने ‘नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही पोचर’ को हाइलाइट किया है और अपनी बिल्ली को गोद में लेकर उस पर प्यार लुटा रही हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ आलिया भट्ट ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “रिलीज होने के सिर्फ एक दिन के अंदर पोचर भारत में नंबर 1 की पॉजिशन पर है। जो प्यार इसे मिल रहा है, उसके लिए बहुत खुशी और उत्साहित हूं। जिसने भी अभी तक यह नहीं देखी है, अभी प्राइम वीडियो पर देखिए।”
View this post on Instagram
यह भी पढ़े: अनुष्का शर्मा के बाद अब Deepika Padukone की प्रेग्नेंसी की खबर आई सामने! शादी के 5 साल बाद बनेंगी मां?
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो उन्होंने प्राइम वीडियो के साथ मिलकर वेब सीरिज पोचर का निर्माण किया है। वह फिल्म डार्लिग्स की प्रोड्यूसर भी रह चुकी हैं। जल्द ही आलिया अपनी अगली निर्मित फिल्म जिगरा (Jigra) में नजर आएंगी। इसमें वेदांग रैना भी मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.