होम / ट्रेंडिंग न्यूज / सोशल मीडिया पर लड़का-लड़की के बीच तीन साल तक हुई बातचीत, फिर फोन पर तय की शादी, जब 150 बारातियों को लेकर दुल्हन लेने पहुंचा तो…

सोशल मीडिया पर लड़का-लड़की के बीच तीन साल तक हुई बातचीत, फिर फोन पर तय की शादी, जब 150 बारातियों को लेकर दुल्हन लेने पहुंचा तो…

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : December 8, 2024, 8:14 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर लड़का-लड़की के बीच तीन साल तक हुई बातचीत, फिर फोन पर तय की शादी, जब 150 बारातियों को लेकर दुल्हन लेने पहुंचा तो…

Trending News (शादी करने पहुंचा लेकिन लड़की की हुई फरार)

India News (इंडिया न्यूज), Trending News: सोशल मीडिया पर पूरी दुनिया सिमट कर रही गई है। लोग दुनिया के अलग-अलग देशों से जुड़ पा रहे हैं। मामला यहां तक बढ़ जाता है कि, लोग प्यार में पड़कर शादी तक कर गुजरते हैं। पहले तो सोशल मीडिया पर लोग शादी करने को तैयार हो जाते हैं, फिर धोखा देकर भी फरार हो जाते हैं। एक ऐसा ही एक मामला पंजाब में देखने को मिला है। यहां दुबई से शादी के लिए आए एक शख्स और उसके 150 बारातियों को उस वक्त झटका लगा जब वे शादी स्थल पर पहुंचे जहां उन्हें पता चला कि दुल्हन गायब है।

लड़का और लड़की की कभी नहीं हुई थी मुलाकात

पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, दीपक कुमार (24) मनप्रीत कौर से शादी करने के लिए एक महीने पहले दुबई से जालंधर आया था। कुमार तीन साल से कौर से सोशल मीडिया पर बात कर रहा था, लेकिन दोनों की कभी मुलाकात नहीं हो पाई थी।  उन्होंने बताया कि घटना के बाद दूल्हे ने कौर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अधिकारियों के मुताबिक कुमार और कौर तीन साल पहले सोशल मीडिया पर जुड़े थे, लेकिन कभी आमने-सामने नहीं मिले। कुमार ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ जालंधर के मंडियाली गांव से अपनी शादी के लिए मोगा आया था, जहां दुल्हन के परिवार ने उसे आमंत्रित किया था।

PM Modi के खास मंत्री रूस से लाने जा रहे है वो ‘ब्रह्मास्त्र’, जो समंदर में दुश्मनों को एक ही झटके में कर देगा नेस्तनाबूत

बाराती लेकर पहुंचा दूल्हा लेकिन नहीं मिला लड़की का घर

लेकिन मोगा पहुंचने पर दुल्हन के परिवार ने बताया कि, कुछ लोग उसे और उसके परिवार को शादी स्थल पर ले जाएंगे। हालांकि, शाम 5 बजे तक इंतजार करने के बाद भी कोई नहीं आया। कुमार ने कहा कि उन्होंने स्थानीय लोगों से ‘रोज गार्डन पैलेस’ स्थल के बारे में पूछा, लेकिन उन्होंने बताया कि मोगा में ऐसी कोई जगह नहीं है।  इस मामले में कुमार ने जो बताया है, उसे सुनकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी।

भारत को फाइनल में पहली बार मिली हार, बांग्लादेश ने उलटफेर कर सबको चौंकाया 

फोन पर तय हुई थी शादी

दरअसल बताया जा रहा है कि, वह दुबई में मजदूरी करता है और पिछले तीन सालों से सोशल मीडिया के जरिए कौर के संपर्क में था। कुमार ने कौर की तस्वीरें देखी थीं, लेकिन कभी उससे व्यक्तिगत रूप से नहीं मिला था। अधिकारियों ने कहा कि दोनों के माता-पिता ने फोन कॉल के जरिए शादी तय की थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्होंने कौर को पहले ही 50,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए थे। कुमार के पिता प्रेम चंद ने कहा कि, वह 150 बारातियों के साथ शादी में आए थे और उन्होंने टैक्सी, कैटरिंग और वीडियोग्राफर का खर्च पहले ही उठा लिया था। चंद ने कहा कि कौर के माता-पिता से फोन पर बात करने के बाद शादी तय हुई थी। फिर इसके बाद मेहमानों को शादी के लिए आमंत्रित किया गया।

मोगा के सहायक उपनिरीक्षक हरजिंदर सिंह ने कहा कि उन्हें दीपक कुमार से शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि शिकायत तब दर्ज की गई जब दूल्हे का परिवार दुल्हन से संपर्क नहीं कर पाया क्योंकि उसका फोन बंद था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

दुर्घटनाग्रस्त हुआ सीरिया के राष्ट्रपति का विमान? देश छोड़ भाग रहे थे बशर अल-असद तभी अचानक…

Tags:

Bride Goes MissingCheater Bridecrime newsCyber CrimefraudIndia newsindianewsJalandhar PoliceOnline Datingpunjab NewsRomance Crimewedding

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT