ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Rajinikanth's Grandson: रजनीकांत के नाती ने किया कुछ ऐसा, पुलिस ने लिए ये एक्शन

Rajinikanth's Grandson: रजनीकांत के नाती ने किया कुछ ऐसा, पुलिस ने लिए ये एक्शन

BY: Shubham Pathak • LAST UPDATED : November 21, 2023, 7:27 am IST
ADVERTISEMENT
Rajinikanth's Grandson: रजनीकांत के नाती ने किया कुछ ऐसा, पुलिस ने लिए ये एक्शन

Rajinikanth’s Grandson

India News(इंडिया न्यूज),Rajinikanth’s Grandson: साउथ के महानायक रजनीकांत के नाती यात्रा अभी लगातार चर्चा में चल रहे है। जानकारी के लिए बता दें कि, पॉपुलर एक्टर धनुष इन दिनों अपनी आगामी फिल्म कैप्टन मिलर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच एक्टर के छोटे बेटे और रजनीकांत के नातिन यात्रा पर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, चेन्नई पुलिस ने यात्रा राजा पर ट्रैफिक रूल तोड़ने का आरोप लगाया है। दरअसल, यात्रा बिना हेलमेट और लाइसेंस के चेन्नई के सड़कों पर सुपर बाइक चलाते हुए पकड़े गए हैं। जिसके चलते उनका चलान कटा है।

बाइक चलाते समय नहीं पहना था हेलमेट

मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, ट्रैफिक रूल का उल्लंघण करने की वजह से धनुष बेटे से 1000 रुपये का फाइन लिया गया है। जिसके बाद से य़े खबर लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि, इस पूरे घटना क्रम का वीडियो भी सामने आया था,जहां वह हेलमेट के बिना ही बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं।

अपनी पत्नी से अलग हो चुके है धनुष

इसके साथ ही बता दें कि, यात्रा धनुष और ऐश्वर्या का बेटा है। साल 2004 में दोनों ने शादी रचाई थी। लेकिन शादी के 18 साल बाद कपल ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। पिछले साल 2022 में ही दोनों ने तलाक ले लिया।

ये भी पढ़े:

Tags:

DhanushDhanush DivorceEntertainment NewsNews in Hindirajnikanthधनुषरजनीकांत

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT