India News (इंडिया न्यूज़), Shirtless Shah Rukh Khan Promoted Son Aryan Business: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने साल 2023 में अपनी एक के बाद एक फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। शाहरुख खान की दमदार वापसी से सभी फैंस हैरान रह गए थे। ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ के हिट होने के बाद शाहरुख खान का नाम अब आने वाली कई फिल्मों के साथ जोड़ा जा रहा है। लेकिन अभी तक शाहरुख खान ने अपनी किसी भी अगली फिल्म को लेकर कोई भी अधिकारिक खुलासा नहीं किया है। अब इन सब के बीच शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में शाहरुख खान काफी अलग और हॉट लुक में नजर आ रहें हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े: Mahesh Bhatt ने बेटी पूजा भट्ट को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, Raha से तुलना कर लिखी ये बात
Shirtless Shah Rukh Khan Promoted Son Aryan Business
आपको बता दें कि सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपना नया लुक शेयर किया है। इस लुक में शाहरुख खान शर्टलेस नजर आ रहें हैं। दरअसल, शाहरुख खान अपनी नई फोटो में अपने बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के क्लोदिंग ब्रांड D’Yavol X का प्रमोशन करते नजर आ रहें हैं। शाहरुख खान के शर्टलेस लुक के साथ-साथ उनकी रिंग्स भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है।
शाहरुख खान ने इस पोस्ट को शेयर करने के साथ मजेदार कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “यह सब अच्छा है लेकिन क्या मुझे कुछ नए कपड़े मिल सकते हैं!! अगला ड्रॉप #DyavolX कब है??!! @dyavol.x, @poojadadlani02 फिटनेस और रिवर्स एजिंग के लिए प्रेरणा वह बूढ़ा नहीं हो रहा है वह एक क्लासिक बन रहा है!! @iamsrk।”
यह भी पढ़े: Anushka Sharma-Virat Kohli की बेटी वामिका को मिला ये स्पेशल बर्थडे गिफ्ट, फोटोज आई सामने
View this post on Instagram
शाहरूख खान के इस लुक को सोशल मीडिया पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहें हैं। इस पोस्ट पर फैंस लाइक करने के साथ कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहें हैं। इक यूजर ने लिखा, ‘यार! मार ही डालो!’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे।’ इसके अलावा कई यूजर्स दिल खोलकर किंग खान के लुक पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहें हैं। कई यूजर्स दिल और हार्ट इमोजी ड्रोप कर रहें हैं।
यह भी पढ़े: Rakul-Jackky Wedding: नई दुल्हन रकुल ने ससुराल में की चौका चारधाना की रस्म, बनाया स्वादिष्ट हलवा