संबंधित खबरें
एक मामूली सी गलती पड़ गई इस शख्स को भारी, शरीर में उठा भयंकर दर्द तो करवाया X-ray, देखते ही डॉक्टरों के छूटे पसीने
पोती जैसी लड़की से की शादी, 89 की उम्र में बना पापा, इसके सामने अमीरों की निकल जाती है हेकड़ी, कौन है ये F1 सुप्रीमो?
वो राजा जिसको हराना मुगलों का था सपना, युद्ध में औंरगजेब को चटाई थी धूल, 5 घुड़सवार और 25 तलवारबाजों के दम पर खड़ा किया बुंदेला साम्राज्य
'जेल में फेंको इसे', महिला की छूटी फ्लाइट तो कैब ड्राइवर पर निकाला गुस्सा, गरीब को लात-घूसों से पीट डाला, Video देखकर आ जाएगा गुस्सा
बच्चे को लेकर मैनहोल में गिरी महिला, फोन ने कराया सत्यानाश, Video देखकर फेंक देंगे अपना मोबाइल
दुनिया के सबसे घटिया खानों में शामिल भारत का यह पकवान, लिस्ट देख आगबबूला हुए भारतीय, जानें क्या है वो डिश?
India News (इंडिया न्यूज़), Shahrukh Son Ad Film, दिल्ली: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने ही रहते हैं। वैसे ही कुछ समय पहले भी आर्यन खान को पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने पड़े थे लेकिन अब वह इन सब चीजों को पीछे छोड़ चुके हैं। इस ही बीच शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर किया है। वही बात दें की यह एंड शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान द्वारा डायरेक्ट किए जा रहा हैं। यह एक ब्रांड के एड का टीचर है। जिसे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है। वह सुर्खियों का विषय यह बात बनी हुई है कि शाहरुख खान इस एंड फिल्म का हिस्सा हैं।
सोमवार को शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें किंग खान की ओर से एक ब्रांड के एंड का टीचर शेयर किया गया था। जिस एंड के अंदर शाहरुख खान की भी झलक देखने को मिली, खास बात यह है कि यह एंड शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है। पोयेट के जारिए शाहरुख खान ने यह भी बताया कि इस एंड को कल यानी कि मंगलवार जो आज है। रिलीज किया जाएगा, वही बता दें कि इससे पहले शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान के साथ लाइन किंग में बतौर वॉइस आर्टिस्ट काम कर चुके हैं।
View this post on Instagram
फिल्म पठान की रिलीज के बाद शाहरुख खान के इस अंदाज़ को देखने की लिए एक बार फिर से फैंस शाहरुख को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि जवान फिल्म 2 जून 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। वह इस फिल्म में साउथ के दिग्गज डायरेक्टर ने इश फिल्म को डायरेक्ट किया है। जिनका नाम एटली है। शाहरुख के अलावा इस फिल्म में साउथ की कई सुपरस्टार भी शामिल है। जिसमें नयनतारा और विजय सेतुपति का नाम मौजूद हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.