Hindi News / Trending / Sheejans Sister Falak Posted An Emotional Post On Tunisha Sharmas Birthday Wrote Tunnu Mera Bachcha

Tunisha Sharma Suicide: तुनिषा शर्मा के बर्थडे पर शीजान की बहन फलक का सामने आया इमोशनल पोस्ट, फोटो पोस्ट कर लिखा टुन्नू मेरा बच्चा..

 Birthday Post For Tunisha Sharma: 24 दिसंबर को तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने सीरियल के सेट पर मेकअप रूम में फांसी से लटककर अपनी जान दे दी. जिसके बाद उन्हे चाहने वालो का बूरा हाल है बता दें तुनिषा का 4 जनवरी को जन्मदिन होता है अगर वो जिंदा होतीं तो इस बार अपना 21वां […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

 Birthday Post For Tunisha Sharma: 24 दिसंबर को तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने सीरियल के सेट पर मेकअप रूम में फांसी से लटककर अपनी जान दे दी. जिसके बाद उन्हे चाहने वालो का बूरा हाल है बता दें तुनिषा का 4 जनवरी को जन्मदिन होता है अगर वो जिंदा होतीं तो इस बार अपना 21वां बर्थडे सेलिब्रेट करतीं. तुनिषा के जन्मदिन पर शीजान खान (Sheezan Khan) की बहन फलक नाज ने एक्ट्रेस के लिए प्यार भरा नोट लिखा है जिसे पढ़ने के बाद ये कहा जा सकता है कि तुनिषा शीजान के परिवार के साथ बहुत क्लोज थी।

फलक नाज (Falaq Naazz) ने तुनिषा (Tunisha Sharma) के साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘टुन्नू मेरा बच्चा..कभी सोचा नहीं था कि तुझे मैं इस तरह से विश करूंगी. तू जानती थी कि तेरी अप्पी ने तेरे लिए प्लान किया था सरप्राइज. मैं तुझे प्रिंसेज वाले आउटफिट में देखना चाहती थी. मैं तेरा सरप्राइज वाला चेहरा देखना चाहती थी. तू जानती है कि तू मेरे लिए क्या मायने रखती है. मेरा दिल बहुत टूटा हुआ है. इतनी तकलीफ कभी महसूस नहीं हुई. जितनी तेरे जाने के बाद हो रही है.’

रमजान पर भी नियत कंट्रोल नहीं कर पाए ये महाशय, महिला के साथ करने लगे गंदी हरकत, Video में हुआ रिकॉर्ड तो ढंग से हुई कुटाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Falaq Naazz (@falaqnaazz)

इसके साथ ही फलक (Falaq Naazz) ने आगे लिखा- ‘मुझे अब ये समझ नहीं आता कि अब मैं किसके लिए दुआ करूं. तेरी रूह के लिए या हमारी जिंदगी के मुश्किल इम्तिहान के लिए. स्लीपलेस नाइट्स, अनदेखे आंसू, तू सब देख रही है मुझे पता है, क्योंकि तू हमारे आसपास ही है. मैं तुझे महसूस कर सकती हूं. तुझे हर दिन मिस करती हूं. उम्मीद करती हूं कि तेरी सुकून वाली तलाश अब खत्म हो गई होगी. हैप्पी बर्थडे मेरा बच्चा. मेरी नन्ही सी जान.’

Tags:

ali baba dastaan e kabulTunisha SharmaTunisha Sharma instagramतुनिषा शर्माशीजान खान

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue