होम / T20 World Cup 2021 clarification after loosing Twice : जसप्रीत बुमराह बोले- 6 महीने से क्रिकेट खेल रहे, ब्रेक चाहिए होता है

T20 World Cup 2021 clarification after loosing Twice : जसप्रीत बुमराह बोले- 6 महीने से क्रिकेट खेल रहे, ब्रेक चाहिए होता है

Harpreet Singh • LAST UPDATED : November 1, 2021, 8:14 pm IST

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
T20 World Cup 2021 clarification after loosing Twice :
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत दोनों बड़े मुकाबले हार चुका है और उसका नेट रन रेट भी काफी खराब चल रहा है। ऐसे में सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए भारत को अपने आने वाले तीनों मैच बड़े मार्जिन से जीतने होंगे और उसके बाद भी दूसरी टीमों की जीत पर निर्भर रहना होगा। न्यूजीलैंड से हार के बाद भारतीय प्रशंसक काफी मायूस हैं।

वहीं दो मुकाबले लगातार हारने के बाद अब भारतीय खिलाड़ी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। क्योंकि यह हार शायद भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म कर चुकी है। हार के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का दर्द सामने आया है। जसप्रीत ने परेशानियों को गिनवाया। उन्होंने बायो बबल से होने वाली समस्याएं भी बतार्इं। बुमराह ने बताया कि परिवार से दूर रहना काफी मुश्किल है।

परिवार को करते हैं याद T20 World Cup 2021 clarification after loosing Twice

जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह फैमिली को काफी मिस करते हैं। हर किसी को एक ब्रेक चाहिए होता है। हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। 6 महीने से ज्यादा का समय बीत गया। कभी-कभी एक ब्रेक की भी जरूरत होती है। जब हम मैदान में खेल रहे होते हैं तो इन बातों को दिमाग से दूर रखते हैं। लेकिन उसके बाद यह सब बातें आपके माइंड में चलती रहती हैं। T20 World Cup 2021 clarification after loosing Twice

हर चीज को आप कंट्रोल नहीं कर सकते। कौन सा टूर्नामेंट कब खेला जाएगा और क्या शेड्यूल रहेगा। बीसीसीआई भी हमको कंफर्टटेबल फील करने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही है। लेकिन कोरोना से बचने के लिए यह जरूरी है।

बुमराह के अलावा कोई गेंदबाज नहीं चला T20 World Cup 2021 clarification after loosing Twice

न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत का कोई गेंदबाज नहीं चला। सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही सही प्रदर्शन कर पाए। जसप्रीत बुमराह ने चार ओवरों में 19 रन खर्च करते हुए कुल 2 विकेट चटकाए। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ तो कोई भी गेंदबाज नहीं चल पाया था। T20 World Cup 2021 clarification after loosing Twice

अगला मैच अफगानिस्तान से T20 World Cup 2021 clarification after loosing Twice

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मैच हारने के बाद भारत का अगला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ है। इंडियन टीम 3 नबंवर को अफगानिस्तान से भिड़ेगी। अगर भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचना है तो तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। वहीं अगर अफगानिस्तान की बात करें तो अफगान टीम के गेंदबाज अपने 3 मैच में 28 विकेट झटक चुके हैं।

Read More : T20 World Cup : What is Sensational Tape Ball Cricket टेप बॉल क्रिकेट क्या है और कैसे खेला जाता है

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT