संबंधित खबरें
'मैं विष्णु हूं…समझ जाओ नहीं तो सुदर्शन से काट दूंगा…' IIT वाले बाबा ने सीधा महादेव से कर ली बात, Video में दे डाली इंसानियत को धमकी
इस झरने के नीचे बैठे रहते हैं भूतों के झुंड, रात के अंधेरे में एक नजर पड़ी तो…वैज्ञानिक भी नहीं पता लगा पाए यहां का वो प्राचीन रहस्य
कृष्ण की भक्ति में लीन दिखे दुबई के शेख, ‘हरे कृष्ण-हरे राम’ के भजन में इस कदर किया डांस, सनातनी प्रेम देख हो जाएंगे गदगद
लोगों से जनसंवाद कर रहे थे केजरीवाल, तभी अचानक बीच में आकर बच्चे ने कर दी ऐसी हरकत, यूजर बोले- हां ये कर लो पहले…
महाकुंभ में दुबई का फर्जी शेख बनकर घूम रहा था राजस्थानी युवक, जब साधुओं ने की कुटाई तो लोगों ने कहा- अरे नकली है…
प्रिया सरोज से सगाई की अफवाहों के बीच लोगों पर पैसा बरसाते नजर आए रिंकू सिंह, धाकड़ बल्लेबाज की दरियादिली देख आंखें हो गईं नम
टेक डेस्क/नई दिल्ली (Tech News: Pre-booking of iPhone 14 and 14 Plus has started from March 10) : मार्च के शुरुआत में ऐप्पल की लेटेस्ट सीरीज आईफोन 14 और 14 प्लस येलो कलर में आने की अफवाह सच साबित हुई है। एप्पल ने येलो कलर वेरिएंट की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। पिछले साल सितंबर में कंपनी ने इस सीरीज को लॉन्च किया था और उस वक्त यह फोन पांच अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध था।
आई फोन 14 और 14 प्लस की प्री-बुकिंग 10 मार्च से ही शुरू हो गई है। अगर आप भी इस फोन को लेना चाहते है तो एप्पल इंडिया की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेजन या फिर रिटेल स्टोर पर जाकर भी प्री-बुक कर सकते हैं। हालांकि इस फोन को आप 14 मार्च यानी कल से खरीद सकते हैं। कंपनी ने 7 मार्च को ही आईफोन 14 और 14 प्लस के लिए नए कलर वेरिएंट को पेश कर दिया था। हालाँकि, कंपनी ने हाई-एंड आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स डिवाइस के लिए किसी नए रंग विकल्प की घोषणा नहीं की है।
एप्पल इंडिया, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आईफोन 14 और 14 प्लस के कीमतों में कोई बदलाव नहीं है। सभी प्लेटफार्म पर एक ही दाम देखने को मिल रही है। आईफोन 14 की प्री- बुकिंग प्राइस 79,990 रुपए है वहीं 14 प्लस की प्राइस 89,990 रुपए है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट, अमेजन और एप्पल इंडिया की वेबसाइट पर अलग-अलग ऑफर्स के रूप में 15 हजार तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
आईफोन 14 में 6.1‑इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जबकि आईफोन 14 प्लस में बड़ा 6.7‑इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है।
हालांकि आईफोन यूजर्स आईफोन 14 को अच्छा अपडेट नहीं मानते हैं क्योंकि कंपनी ने आईफोन 14 में आईफोन 13 की ही तरह ऐप्पल A15 बायोनिक चिप दिए थे जिसके बाद से कंपनी की आलोचना भी हुई थी। आईफोन 14 सीरीज तीन स्टोरेज विकल्पों 128GB, 256GB और 512GB के स्टोरेज में लॉन्च किए गए थे।
आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में एक डुअल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें f / 1.5 अपर्चर लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर f / 2.4 लेंस के साथ 120 डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू- है। सेल्फी के लिए फोन में सामने 12 मेगापिक्सल का शूटर है। इसके अलावा, यह फोन धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68-रेटेड के साथ आता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.