Hindi News / Trending / The Release Date Of The Archies Came Out The Stars Of The Film Appeared Together In Mumbai

The Archies Release Date: द आर्चीज की रिलीज डेट आई सामने, मुंबई में साथ दिखे फिल्म के सितारे

India News (इंडिया न्यूज़), The Archies Release Date, दिल्ली: बॉलीवुड स्टारों के बच्चों के डेब्यू वाली फिल्म जल्दी रिलीज होने वाली है। बता दें कि इस फिल्म को जोया अख्तर द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है और फिल्म का नाम द आर्चीज है। इस फिल्म के अंदर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी […]

BY: Simran Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), The Archies Release Dateदिल्लीबॉलीवुड स्टारों के बच्चों के डेब्यू वाली फिल्म जल्दी रिलीज होने वाली है। बता दें कि इस फिल्म को जोया अख्तर द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है और फिल्म का नाम द आर्चीज है। इस फिल्म के अंदर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को देखा जाएगा।

यह सितारे भी है शामिल

सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर के अलावा फिल्म के अंदर मिहिर आहूजा, डॉट, वेदांग रैना और युवराज मेंडा को भी देखा जाने वाला है।

रमजान पर भी नियत कंट्रोल नहीं कर पाए ये महाशय, महिला के साथ करने लगे गंदी हरकत, Video में हुआ रिकॉर्ड तो ढंग से हुई कुटाई

The Archies Release Date

मुंबई में साथ देख सितारे

इसके साथ ही बता दे कि फिल्म की सारी स्टार कास्ट को मुंबई वेस्ट एक्सप्रेस हाईवे के पास बिलबोर्ड के सामने पोज करते हुए देखा गया। जिसके अंदर फिल्म की टाइमिंग और प्रीमियर के बारे में लिखा हुआ था।

द आर्चीज कब होगी रिलीज

वही फिल्म की रिलीज डेट की बात की जाए तो यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है और इसे 7 दिसंबर 2023 को रिलीज किया जा रहा है।

क्या है द आर्चीज का प्रोजेक्ट

नेटफ्लिक्स फिल्म में अगस्त्य नंदा ने आर्ची एंड्रयूज की भूमिका निभाई है, जो बेट्टी और वेरोनिका के लिए अपनी भावनाओं के बीच फंसा हुआ है। खुशी कपूर बेटी का किरदार निभाएंगी, जबकि सुहाना खान साहसी, अमीर वेरोनिका लॉज के रूप में नजर आएंगी। वेदांग रैना ने रेगी मेंटल की भूमिका निभाई है, अदिति ‘डॉट’ सहगल ने एथेल मुग्स की भूमिका निभाई है, और मिहिर आहूजा ने जुगहेड जोन्स की भूमिका निभाई है, और युवराज मेंडा ने दिल्टन डोइली की भूमिका निभाई है।

निर्माताओं के अनुसार, 1960 के दशक की पृष्ठभूमि वाली यह फिल्म आर्ची, बेट्टी, वेरोनिका, जुगहेड, रेगी, एथेल और दिल्टन के जीवन के माध्यम से दोस्ती, स्वतंत्रता, प्यार, दिल टूटने और विद्रोह की पड़ताल करती है। यह दर्शकों को काल्पनिक पहाड़ी शहर रिवरडेल में ले जाएगा।

ज़ोया फिल्म निर्माताओं रीमा कागती और आयशा देवित्रे के साथ इस परियोजना के लिए लेखन का श्रेय भी साझा करती हैं। द आर्चीज़ का निर्माण नेटफ्लिक्स इंडिया, ज़ोया और रीमा की टाइगर बेबी, आर्ची कॉमिक्स और ग्राफिक इंडिया द्वारा किया गया है।

 

ये भी पढ़े: सितंबर नहीं अक्टूबर में आएगा बिग बॉस 17, कपल वर्सेस सिंगल थीम पर चलेगा गेम

Tags:

India newsIndia News EntertainmentNetflixRelease DateSuhana KhanThe Archiesthe archies moviethe archies release date

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue