होम / Nimbu Paani Benefits: नींबू के सेवन से मिलते हैं कई फायदे, रोजाना इस्तेमाल से दूर होंगी बीमारियां

Nimbu Paani Benefits: नींबू के सेवन से मिलते हैं कई फायदे, रोजाना इस्तेमाल से दूर होंगी बीमारियां

Simran Singh • LAST UPDATED : April 16, 2023, 12:22 pm IST

Nimbu Paani Benefits: नींबू के फायदे के बारे में तो सभी जानते होंगे नींबू एक खट्टा फल है। जिसके अंदर प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं। विटामिन सी, कैलशियम और पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्वों से नींबू भरा हुआ होता है। वही इससे त्वचा और शरीर दोनों को ही लाभ प्राप्त होते हैं। साथ ही शरीर के अंदर प्रतिरक्षा क्षमता भी बढ़ती है लेकिन क्या आपको पता है कि नींबू की रोजाना सेवन से कई अन्य फायदे भी मिल सकते हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हें फायदों से रूबरू करेंगे।

रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोतरी

नींबू के अंदर विटामिन सी की मात्रा भरपूर होती है और विटामिन सी को प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ाने में मददगार माना जाता है। इसके साथ ही विटामिन सी शरीर के अंदर वाइट ब्लड सेल्स की संख्या को भी बढ़ाता है। जो संक्रमण और बीमारी से शरीर को दूर रखती हैं।

ब्लड शुगर को रखे नियंत्रित

नींबू के अंदर फाइबर की मात्रा अधिक होती है। जिससे रक्त के अंदर का शुगर काबू में रहता है। इसके साथ ही जिन लोगों को मधुमेह की समस्या है या फिर उनके घर में मधुमेह का जोखिम ज्यादा है। तो नींबू के सेवन से वह भी काबू में रखा जा सकता हैं।

पाचन में सहायक

नींबू के साथ उसके छिलके में भी कई गुण होते हैं। नींबू गूदा पेक्टिन नाम के फाइबर से भरा हुआ होता है। जिससे पाचन प्रक्रिया में बाधा नहीं आती।

गले की खराश से राहत

गले की खराश को दूर करने के लिए भी नींबू सहायक होता है। बस एक चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाकर गर्म पानी में सेवन करने से गले में मौजूद खराश से राहत मिल जाती है और नींबू के अंदर मौजूद विटामिन सी गले को साफ करने में मदद करता हैं।

वजन घटाने में मददगार

आप लोगों ने सुना ही होगा कि नींबू से वजन काबू में रहता है और यह सच भी है। नींबू वेट मैनेजमेंट और फैट कम करने में मददगार होता है। यदि रोज सुबह गर्म पानी में नींबू और शहद को मिलाकर पिया जाए तो इससे वजन काबू में रहता हैं।

किडनी स्टोन को भी करें दूर

नींबू का रस मूत्र प्रक्रिया को भी बढ़ाता है। जिससे गुर्दे के पत्थर यानी कि किडनी स्टोंस को भी निकाला जा सकता हैं।

 

ये भी पढ़े: यह खाने से बढ़ जाएगी बच्चों की रुकी हुई हाइट, सभी पोषक तत्वों की कमी होगी पूरी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

टीएमसी नेता Abhishek Banerjee ने अमित शाह को दे दी यह चुनौती, कहा- हारे तो राजनीति छोड़ दूंगा- Indianews
Paragliding Crash: अमेरिका में पैराग्लाइडिंग के दौरान बड़ा हादसा, यूट्यूबर की गर्दन और पीठ की टूटी हड्डी -India News
Nuclear War: क्या 72 मिनट में ख़त्म हो सकती है पूरी दुनिया? रिपोर्ट में बड़ा खुलासा-Indianews
Emotional Theft: चीनी युवा जानबूझकर क्यों उतार रहे अपनी जिंदगी से, जानिए क्या है इमोशनल चोरी?- Indianews
Kalki 2898 AD: आईपीएल मैच के दौरान प्रभास ने किया कल्कि 2898 AD का प्रमोशन, कह दी यह बड़ी बात- Indianews
Teacher Assaults Boy: अमेरिका में 26 वर्षीय महिला शिक्षक हुई गिरफ्तार, किशोर का यौन शोषण करने का आरोप -India News
Karnataka: बेंगलुरू के व्यवसायी की पत्नी और 11 वर्षीय बेटा बने जैन भिक्षु, परिवार खुश और गौरवान्वित- Indianews
ADVERTISEMENT