India News (इंडिया न्यूज), Trending News: होटल से लेकर फूड कंपनियों तक, कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक विज्ञापन बनाती हैं। कई कंपनियों के विज्ञापन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। कई कंपनियों के विवादित विज्ञापनों को लेकर लोग उनकी आलोचना भी करते हैं। अब इन दिनों OYO का एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विज्ञापन पर लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की है।
OYO के इस विवादित विज्ञापन पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस विज्ञापन को लेकर बवाल मच गया है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इस विज्ञापन में ऐसा क्या है, जिस पर बवाल मच गया है।
Trending News
OYO ने अखबारों में एक फुल पेज का विज्ञापन दिया है। इसमें बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है कि भगवान हर जगह हैं, और उसके नीचे छोटे फॉन्ट में लिखा है- और OYO भी। अब इस कोट को लेकर विवाद हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स इस विज्ञापन को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
भगवान का अपमान कर प्रचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा! OYO को तुरंत ये बेहूदा एड हटाना होगा, वरना हर जगह इसका बहिष्कार तय है! हिंदू आस्था से खिलवाड़ करने वालों का हश्र बुरा ही होगा! #BoycottOYO 🚫 pic.twitter.com/k6DKXkd9tF
— 🚩अयोध्यावासी 🚩🚩 (@Ayodhyakachhora) February 21, 2025
इस विज्ञापन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @govindprataps12 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि OYO का यह विज्ञापन विवादों से घिर जाएगा। तब कंपनी की अच्छी मार्केटिंग होगी। विज्ञापन का संदेश है, भगवान हर जगह हैं और OYO भी। लोग इस विज्ञापन पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
विज्ञानपैड में लिखा है कि भगवान हर जगह हैं और उसके नीचे छोटे फॉन्ट में लिखा है- और OYO भी। फिर नीचे लिखा है, लोग कहते हैं कि भगवान हर जगह हैं, आप जहां भी जाएं। लोग #BoycottOYO के साथ X पर ट्वीट कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग कंपनी की मानसिकता पर सवाल उठा रहे हैं।