ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / Upcoming Two-Wheelers in August 2023: लॉन्च हो रही हैं  5 धमाकेदार बाइक और स्कूटर, जानिए क्या है खास

Upcoming Two-Wheelers in August 2023: लॉन्च हो रही हैं  5 धमाकेदार बाइक और स्कूटर, जानिए क्या है खास

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : August 5, 2023, 10:52 am IST
ADVERTISEMENT
Upcoming Two-Wheelers in August 2023: लॉन्च हो रही हैं  5 धमाकेदार बाइक और स्कूटर, जानिए क्या है खास

Upcoming Two-Wheelers in August 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Upcoming Two-Wheelers in August 2023, नई दिल्ली: अगर आप भी कोई  स्कूटर या बाइक लेने के लिए काफी दिनो से योजना बना रहे हैं। तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज हम आपको इस महीने लॉन्च होने वाले पांच नए बाइक और स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं। इस महीने बाइक प्रेमियों को बहुत से नए बाइक और स्कूटर का तोहफा मिलने वाला है जो इस तरह है।

एथर 450एस (Ather 450S)

बेंगलुरू के इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ather (एथर) ने तीन अगस्त को भारत में 450Sई-स्कूटर लॉन्च को लॉन्च कर दिया। आपको बता दें कि यह काफी किफायती स्कूटर है। नए एथर 450S में 450X की 3.7 kWh यूनिट की तुलना में छोटा 3 kWh बैटरी पैक को रखा गया है। इसे एक बार फुल चार्ज करने पर 115 किमी की रेंज तक चलेगी है।  हाई स्पीड  90 किमी प्रति घंटा  है।

होंडा SP160

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India)  कंपनी भी जल्द ही मार्केट में धमाका करने को तैयार है। कंपनी एक नई 160cc मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी में है। खबरों के अनुसार यह बाइक होंडा यूनिकॉर्न प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। जिसका नाम SP160 हो सकता है।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350

बुलेट  प्रेमी अगर किसी नए बुलेट के एडिशन का इंतजार कर रहे हैं तो इस महीने उनका इंतजार खत्म हो सकता है। कंपनी जल्द ही न्यू जेनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) को लॉन्च कर सकती है। खबरों के मुताबिक इसे 30 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.

TVS इलेक्ट्रिक स्कूटर

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) भी अपने ग्राहकों के लिए तोहफा लेकर आ रही है। कंपनी 23 अगस्त को अपने एक नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने की तैयारी में है. हालांकि कंपनी की ओर से ऑफिशियल सूचना नहीं दी गई है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है।

 हीरो करिज्मा एक्सएमआर 210

वहीं इस बीच हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), अपनी करिज्मा ब्रांड नेम को करिज्मा एक्सएमआर 210 (Hero Karizma XMR 210) के साथ बाजार में वापसी करने को तैयार है। आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस आधुनिक स्पोर्टी मोटरसाइकिल को कई नए फीचर्स के साथ लैस करके  लॉन्च करेगी. जिसमें 20 bhp से अधिक पॉवर मिलने की उम्मीद लगाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: चीन में चोर Tesla चार्जिंग स्टेशन पर कर रहे हाथ साफ, जानिए पूरा मामला 

 

Tags:

Royal Enfield Bullet 350

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT