India News (इंडिया न्यूज), Trending News: बच्चे आजकल इतना टीवी और मोबाइल फोन देखते हैं कि न सिर्फ उनकी आंखें खराब होती हैं, बल्कि ज्यादा एक्सपोजर की वजह से वे सही-गलत की पहचान भी नहीं कर पाते हैं। एक मां को इसका अहसास तब हुआ जब उसके बेटे ने ऐसी अजीबोगरीब बात कही कि वह हैरान रह गई। जब उसे वजह पता चली तो उसने तुरंत यूट्यूब डिलीट (Mother deletes Youtube after Disturbing Discovery) कर दिया और बच्चे को इसे कभी न देखने की हिदायत दी। आइए जानते हैं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है।
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, डोनाटेला (@proud_weirdos) नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर भी टिकटॉक पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने परिवार से जुड़े कंटेंट पोस्ट करती हैं। हाल ही में महिला ने बताया कि उसने अपने बच्चों को यूट्यूब किड्स दिखाना बंद कर दिया है। यूट्यूब किड्स यूट्यूब का ही एक हिस्सा है, जिसमें सिर्फ बच्चों से जुड़े कंटेंट होते हैं। एक अन्य महिला का जिक्र करते हुए डोनाटेला ने कहा कि उन्होंने उस महिला की कहानी सोशल मीडिया पर देखी और उसके बाद ही ये फैसला लिया।
Trending News
डोनाटेला ने बताया कि महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया था कि उसका 6 साल का बेटा कुछ दिनों से बहुत अजीब व्यवहार करने लगा था। वह चुप रहता था। जब मां ने बेटे से इस बारे में शांति से बात की और कारण पूछा तो बेटे ने जवाब दिया- ‘मैं तुम्हें मारना नहीं चाहता!’ यह सुनकर मां हैरान रह गई। उसे समझ में नहीं आया कि इसका क्या मतलब है। फिर उसने बेटे से इस बारे में और जानकारी ली। तब बेटे ने बताया कि उसने यूट्यूब किड्स पर एक कार्टून में यह देखा था। उस कार्टून में एक भालू है, जो कहता है कि जब तुम्हारे माता-पिता रात को सो जाएं तो तुम्हें चाकू लेकर जाना चाहिए और जाकर उन्हें मार देना चाहिए।
University में कुलसचिव का “लापता” पोस्टर वायरल! पोस्टर देख छात्र नहीं रोक पाए हंसी,आपने देखा क्या?
यह सुनकर महिला हैरान रह गई और उसने तुरंत यूट्यूब किड्स डिलीट कर दिया और बच्चे को यह भी समझाया कि उसे यूट्यूब किड्स क्यों नहीं देखना चाहिए। महिला ने दूसरी महिलाओं को भी आगाह किया कि यूट्यूब किड्स का मतलब यह नहीं है कि इस पर मौजूद वीडियो पूरी तरह से बच्चों के लिए हैं। कोई भी एनिमेटेड वीडियो, चाहे वह बच्चों से थोड़ा भी जुड़ा हो, यूट्यूब किड्स पर अपलोड किया जा सकता है। बस इसी वजह से महिला ने यूट्यूब किड्स डिलीट कर दिया।
UP में मौलवी ने नाबालिग छात्रा के साथ किया कुछ ऐसा…मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस