What Will be the Gold Price During Diwali
इंडिया न्यूज
लंबे समय से मंदी की मार झेल रहे सर्राफा बाजारों में फिर से बहार लौटने वाली है। क्योंकि इस बार कोरोना महामारी की पाबंदियां लगभग हटा दी गई हैं। वहीं सोना के दामों भी गिरवट देखने को मिलने लगी है। जानकारी के मुताबिक सोना पहले के मुकाबले प्रति तोला 9200 रुपए सस्ता हो गया है। जिसके कारण सोने से जुड़े कारोबारियों के चेहरों पर चमक आई हो या न आई हो लेकिन ग्राहकों के मन की मुराद जरूर पूरी होती दिखाई दे रही है।
जैसा कि आप जानते थे कि कोरोना के चलते सरकार द्वारा लगी गई बंदिशों के चलते शादी विवाह समेत अन्य धार्मिक आयोजन करने पर रोक लगी हुई थी। ऐसे में त्योहारी सीजन में सोना सस्ता होना जनता के लिए खुशखबरी हो सकती है। वहीं आभूषण कारोबारियों के भी अब दिन फिरने वाले तय माने जा रहे हैं।
अगले महीने ही धनतेरस भी लोग माता लक्ष्मी के पूजन के लिए यथा संभव सोने व चांदी के जेवरात खरीदते हैं। वहीं शादियों जैसे आयोजनों के चलते भी सराफा बाजार गुलजार होने की उम्मीद जग गई है। इसके चलते सोना 9,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता मिल रहा है। इसके अलावा त्योहारों के बाद शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा, जिसके लिए लोगों ने खरीदारी भी करनी शुरू कर दी है।
अभी देश में 24 कैरेट सोना 47,335 रुपए बिक रहा है, जबकि पिछले साल दिवाली के समय इसका भाव 50,849 रुपए प्रति 10 ग्राम तक ही रहा था। विशेषज्ञ बताते हैं कि गत वर्ष अगस्त माह में शुद्ध यानि 24 कैरेट सोन की कीमत 56,126 रुपए थी तथा जेवराती 22 कैरेट जेवारती सोने के दाम 51,411 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर थे। वहीं मंगलवार को शुद्ध सोने की कीमत 47,335 रुपए रही, वहींं आभूषण वाले सोने की दाम 43,359 रुपए प्रति 10 ग्राम तक आ गए। इस हिसाब से देखें तो इस समय सोना रिकॉर्ड स्तर से प्रति 10 ग्राम 8,791 रुपए तक सस्ता मिल रहा है।
Pakistan बाजवा ने इमरान को चेताया सेना के कामों में दखल नहीं होगा बर्दाश्त
Tamil Nadu Local Polls परिवार में पांच सदस्य, बीजेपी कैंडीडेट को मिला सिर्फ एक वोट
Read Also : Japanese Weight Loss Therapy इस तरीके से पीए पानी वजन होगा कम
CM Yogi Praised After Maharashtra Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
वहीं इसके अलावा ब्रिटेन दुनिया का छठा सबसे शक्तिशाली देश है। इसे बाद नंबर जापान…
India News(इंडिया न्यूज) Jharkhand Result: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए…
India News (इंडिया न्यूज),UP Police Constable Cut Off: UP के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव…
Navjot Singh Sidhu: सिद्धू ने बताया कि नवजोत कौर की रिकवरी में आयुर्वेद और प्राकृतिक…
India News(इंडिया न्यूज), UP News: हापुड़ के जिला महामंत्री भाजपा नेता पुनीत गोयल की बंद…