Hindi News / Trending / Will Anupama Be Away From Anuj Because Of Anu

Anupama Latest Update : क्या अनु की वजह से अनुपमा हो जाएंगी अनुज से दूर

इंडिया न्यूज:(Anupama Latest Update) स्टारप्लस का फेमस शो अनुपमा इन दिनों खूब लाइमलाइट में हैं। बता दें अनुपमा शो के हर एपिसोड को देखने के लिए फैंस काफी इंतजार करते है। वहीं अब अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनुज और अनुपमा में भी धीरे-धीरे दूरियां बढ़ रही हैं। बीते दिन भी अनुपमा के एपिसोड में देखने को […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज:(Anupama Latest Update) स्टारप्लस का फेमस शो अनुपमा इन दिनों खूब लाइमलाइट में हैं। बता दें अनुपमा शो के हर एपिसोड को देखने के लिए फैंस काफी इंतजार करते है। वहीं अब अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनुज और अनुपमा में भी धीरे-धीरे दूरियां बढ़ रही हैं। बीते दिन भी अनुपमा के एपिसोड में देखने को मिला कि छोटी अनु माया के साथ अनुज और अनुपमा से मिलने आती है। वहीं छोटी अनु अनुपमा से बात करती है कि उसकी वजह से मम्मी-पापा में लड़ाई होती है, इसलिए वो उन दोनों से दूर रही है, ताकी दोनों खुशी-खुशी रह सकें। हालांकि अनुपमा के एपिसोड में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं होते हैं।

अनुपमा और अनुज में बढ़ेगी दरार

अब अनुपमा शो में जल्द ही देखने को मिलेगा कि अनुज छोटी अनु को भेजने के लिए तो तैयार हो जाता है, लेकिन वह अनुपमा से खफा हो जाता है। वहीं शो में जल्द ही देखने को मिलेगा की छोटी अनु को अनुपमा और अनुज दुल्हन की तरह विदा करेंगे। लेकिन उसके जाने के बाद अनुज, अनुपमा पर भड़क जाएगा। शो के प्रोमो वीडियो में भी देखने को मिला है कि अनुज अनुपमा से कहेगा, “तुम्हारे साथ रहने में अब मेरा दम घुटता है।”

जवान लड़कियों की भूतों के करवाई जाती है शादी, फिर सुहागरात पर… जानें किस देश में खेला जाता है यह भयानक खेल?

 सगी मां न होने के मिलेंगे ताने

अनुज, अनुपमा को सगी मां न होने का भी ताना देता है। वो अनुपमा से कहता है की “तुम्हें छोटी के जाने से इसलिए फर्क नहीं पड़ रहा है, क्योंकि तुम उसकी सगी मां नहीं हो।” ये बात सुनते ही अनुपमा का दिल पूरी तरह टूट जाता है। वहीं अनुपमा, अनुज को समझाती है कि अगर हम माया की तरह छोटी को रोक लेंगे तो वो दो हिस्सों में बंट जाएगी। लेकिन अनुज उसकी बातें सुनने की जगह उसे ताना मारने लगता है।

Also Read: बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर सोनू सूद ने कहीं ऐसी बात, सुनकर आप भी हो जाएगे शॉक

Tags:

AnupamaaGaurav KhannaRupali GangulyStar PlusSudhanshu PandeyTV GossipTV News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue