Pigeon Droppings and a Silent Public Health Crisis: कबूतर को दाना खिलाने से जुड़ी कई धार्मिक मान्यताएं प्रचलित हैं. इसलिए लोग उन्हें दाना खिलाते हैं. लोग अपनी बालकनी, आंगन या फिर पार्क में जाकर कबूतरों को दाना खिलाते हैं. इसका चलन शहरी इलाकों में अधिक है. बेशक कबूतर को दाना खिलाना पुनीत का कार्य हो, लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट इसके लिए थोड़ा सचेत करते हैं. आइए जानते हैं कि कबूतर की बीट से फेफड़ों को क्या नुकसान-
Pigeon Droppings and a Silent Public Health Crisis: कबूतर देखने में सभी को बहुत ही सुन्दर लगते हैं. कबूतर से जुड़ी कई धार्मिक मान्यताएं भी प्रचलित हैं. कहते हैं कि कबूतर को दाना खिलाने से भाग्य अच्छा रहता है. इसलिए लोग उन्हें दाना खिलाते हैं. लोग अपनी बालकनी, आंगन या फिर पार्क में जाकर कबूतरों को दाना खिलाते हैं. कुछ लोग उनके झुंड में बैठकर दाना खिलाते हैं. इसका चलन शहरी इलाकों में अधिक है. बेशक कबूतर को दाना खिलाना पुनीत का कार्य हो, लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट इसके लिए थोड़ा सचेत करते हैं. क्योंकि, कई बार ये पक्षी परेशानी का सबब भी बन सकते हैं. बता दें कि, कबूतर के बीट अपने साथ सांस संबंधी कई खतरनाक बीमारियां साथ लाते हैं. जिससे, पर्यावरण और लोगों की सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. अब सवाल है कि आखिर कबूतर की बीट फेफड़ों को कैसे नुकसान पहुंचाती है? अगर कबूतर को दाना खिलाते समय किन बातों का रखें ध्यान? इस बारे में India News को बता रहे हैं नोएडा के जनरल फिजिशियन डॉ. संजय वार्ष्णेय-
एक्सपर्ट के मुताबिक, कबूतरों की बीट से जुड़ी बीमारियों में क्रिप्टोकोकोसिस, हिस्टोप्लाज़मोसिस और सिटाकोसिस शामिल हैं. बीट साफ करते समय पैदा होने वाली धूल में सांस लेने से आप इन बीमारियों से संक्रमित हो सकते हैं. जो लोग घर पर रोजाना दाना डालते हैं और कबूतर उनके यहां आते-जाते रहते हैं उनके यहां भी परिजनों को सेहत से जुड़ी तमाम दिक्कतें होती रहती हैं. कबूतर के बीट की समय पर सफाई न होने से वो हवा मे मिलकर लोगो में फंगल इन्फेक्शन करते हैं.
डॉक्टर बताते हैं कि, पक्षियों की बीट और पंखों से उत्पन्न होने वाला सांस लेने वाला एंटीजन फेफड़ों में जाता है और इम्यूनोलॉजिकल रिएक्शन का कारण बनता है. यह फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है. अगर आपके आसपास भी कबूतर की बीट या पंख रहते हैं तो उन्हें साफ़ करें. इसकी सफाई करते समय खुद को कवर करके रखें और मास्क पहन कर रखें जिससे कि आपकी सेहत को कोई नुकसान न हो.
एक्सपर्ट कहते हैं कि, कबूतर को दाना खिलाते समय कुछ सावधानियां जरूर रखनी चाहिए. जैसे- कबूतरों को दाना खिलाते समय मास्क पहनें, साफ जगह चुनें. घर की छत, बालकनी या फिर पब्लिक प्लेस पर उन्हें दाना डालने से बचें. क्योंकि, इनके पंख और बीट से संक्रमण (जैसे फेफड़ों के रोग) फैल सकते हैं. साथ ही, दाना एक निश्चित समय पर, साफ-सुथरे बर्तन में और केवल साबुत अनाज दें. इसके अलावा, कबूतरों को घर के आस-पास जमा होने से रोकें.
Nude Dresses Look: दिशा पाटनी, मलाइका अरोड़ा, अलाया एफ और किम कार्दशियन ने न्यूड आउटफिट्स…
Shreyas Iyer ODI Record: श्रेयस अय्यर के पास वनडे क्रिकेट में इतिहास रचने का सुनहरा…
UPSC CSE 2026 Notification Date: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) सीएसई परीक्षा के लिए जल्द ही…
Piyush Mishra Amazing Facts: गायक और अभिनेता पीयूष मिश्रा अपने जीवन में करीब 20 साल…
Disha Patani Trolled On Fashion Sense: बॉलीवुड की 'क्वीन' दिशा पाटनी (Disha Patani) अपने लेटेस्ट…
GATE Admit Card 2026 Date: गेट 2026 का एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाने की…