Vastu Tips For Kitchen: वास्तु शास्त्र में रसोई घर के लिए कई खास नियम बताए गऐ हैं, जिनका पालन करने घर की शांति बनी रहती हैं मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा भी खुश रहती है, जिससे घर में कभी भी आर्थिक तंगी नहीं होती है.
Vastu Tips For Kitchen
Vastu Tips For Kitchen: घर में रसोई सबसे पवित्र स्थान माना जाता हैं, क्योंकि यहा मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा देवी का वास होता है. इसलिए कहा जाता है कि घर की रसोई को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए, एसा करने से देवियां नराज हो सकती हैं. इसके अलावा वास्तु शास्त्र में रसोई घर से जुड़े कुछ खास नियम भी बताएं गए हैं, जिनका पालन करने से आपके घर में शांति बनी रहती हैं, आर्थिक स्थिति मजबूत होती हैं, घर के भंडार भरे रहते हैं.
अगर आपके घर में बार बार क्लेश हो रहा है और पैसो की तंगी हो रही है या फिर कोई बरा नुकसान बार-बार आपको झेलना पड़ रहा हैं, तो यह संभव हैं कि आपके घर में वास्तु दोष हो सकता है और मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा आपसे नराज हो सकते हैं. इन परेशानियों से बचने के लिए आप यहां बताएं गए रसोई से जुड़े इन वास्तु नियमों का पालन कर सकते हैं.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब महिलाएं रसोई में परिवार के लोगों के लिए रोटियां बना रही गो, तो रोटियों को गिन कर ना बनाए और बनाते समय रोटियां ना गिने सा करने से मां अन्नपूर्णा और मां लक्ष्मी नराज होती है, जिसकी वजह से कंगाली और दरिद्रता घर आकर बैठ जाती है.
रोटि बनाने के लिए आटा गुंथते के बाद महिला को अपनी उंगली के निशान जरूर गुंथे हुए आटे पर छोड़ना चाहिए, क्योंकि गुंथे गए आटे की आकृति गोल होती है, जो वास्तु शास्त्र के अनुसार पितरों के पिंड के जैसी दिखती हैं, इसलिए आटे पर उंगलियों के निशान छापना जरूरी है, ताकि गुंथा आटा पितरों को अर्पित किए जाने वाले पिंड जैसा न लगे
घर की रसोई में तवा और कड़ाई को गलती से भी उल्टा करके नहीं रखना चाहिए, वास्तु के अनुसार तवे को राहु के फन माना जाता है, इसलिए उल्टा तवा रखने से सुख संपन्नता पर बुरा प्रभाव होता है और यह अशुभ माना जाता है, ऐसा करने से दरिद्रता आ जाती है. ये बड़ी गलती ज्यादातर लोगों के घरों में होती है. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो अभी से सुधार ले
जब भी महिलाएं परिवार वालों के लिए रोटी बनाए है, तो सबसे पहली रोटी गाय के लिए जरूर निकाले और दूसरी रोती कुत्ते के लिए निकालन लें. ऐसा करने से पितृ दोष खत्म होता है और घर में शांति और खुशहाली बनी रहती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियों का हम यह दावा नहीं करते कि ये जानकारी पूर्णतया सत्य एवं सटीक है. पाठकों से अनुरोध है कि इस लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. India News इसकी सत्यता का दावा नहीं करता है.
Tecno Spark Go 3 Lauched: अगर आप स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो टेक्नो ने अपना…
PM Svanidhi Yojana: सरकार की इस स्कीम के तरह आपको 90,000 रुपये का लोन लेने…
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने अपनी तीसरी शादी की Rumors पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने…
Viral Video: डर के साथ शुरू हुआ सफर भरोसे पर खत्म हुआ. विदेशी महिला का भारतीय…
मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में बचे हुए मुकाबले से अजिंक्य रहाणे और यशस्वी जायसवाल…
Mauni Amavasya 2026 Snan Daan Niyam: मौनी अमावस्या 18 जनवरी रविवार को मनाई जाएगी. इस…