Hindi News / Uttar Pradesh / 4 Killed Several Injured As Car Collides With Tree At Florida Plaza In Up

यूपी में दर्दनाक हादसा तेज रफ्तार कार की हुई पेड़ से भिड़ंत, मौके पर 4 की मौत कई घायल

India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा लहरापुर के पास गंगा बाबा क्षेत्र में हुआ, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। मृतकों […]

BY: Deepika Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News(इंडिया न्यूज),Road accident: कानपुर देहात के सहायल थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा लहरापुर के पास गंगा बाबा क्षेत्र में हुआ, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। मृतकों में पिता-पुत्र, मां और पोता शामिल हैं।

हादसें में 4 की मौत

‘BJP के लिए राहुल जैसे नमूने जरुरी…’, बिना हिचकिचाए ये क्या बोल गए CM योगी, मुंह ताकते रह गए कांग्रेसी!

Road accident

पूरा परिवार ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। रसूलाबाद निवासी 65 वर्षीय कृष्ण बिहारी अपनी पत्नी मधु, बेटे नीरज (42), बहू अर्चना और दो पोते ऋषभ (12) और ऋषि (8) के साथ ग्वालियर में एक पारिवारिक शादी समारोह में जा रहे थे। कार को पारिवारिक ड्राइवर योगेश चला रहा था। सुबह करीब सात बजे जब कार लहरापुर के पास पहुंची तो चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन खाई में जा गिरा। कृष्ण बिहारी, उनकी पत्नी मधु, बेटे नीरज और 12 वर्षीय पोते ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस मामले की जांच में जुटी

जबकि पुत्रवधू अर्चना, छोटा पोता ऋषि और चालक योगेश गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को तत्काल सहार सीएचसी ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया। इस हृदय विदारक हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार हादसे का मुख्य कारण कार की तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गंगा बाबा क्षेत्र में अक्सर तेज रफ्तार के कारण वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

10 हाथियों की मौत पर CM मोहन ने लिया बड़ा एक्शन, जारी किए ये

 

Tags:

Breaking India NewsIndia newsINDIA NEWS UPindianewslatest india newsRoad accidenttoday india news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue