इंडिया न्यूज़, हरदोई
कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद भले ही शांत हो गया हो लेकिन कुछ महिलाएं(Ladies) हिजाब का सहारा लेकर बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देती देखी जा रही हैं। ऐसी ही 4 महिलाओं को हरदोई में पुलिस ने गिरफ्तार किया, जो हिजाब की आड़ में लूटपाट करती थीं।
इस काम में वह अपने साथ एक बच्चे को भी रखती थी, जिससे उन पर कोई शक न कर सके। गिरफ्तार चारों महिलाएं सीतापुर जिले की बताई गई हैं। इनके पास से एक ज्वैलर्स के यहां से चुराए गए सोने के जेवर के अलावा 102 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
Also Read: Hijab Ban Update: दिल्ली तक पहुंची हिजाब की आग, SDMC ने धार्मिक कपड़ो पर लगाई रोक
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि जनपद में विगत कुछ समय से जनपद में ज्वैलर्स की दुकानों में दिन में सोने के आभूषणों की चोरी जैसी वारदातें हो रही थीं। इसका मुकदमा पंजीकृत किया था। 24 जनवरी को फिर तीन अज्ञात महिलाओं ने एक ज्वैलर्स के यहां चोरी की गई। इसका भी मुकदमा पंजीकृत किया गया। 10 जनवरी को तीन अज्ञात महिलाओं (Women) ने अतुल ज्वैलर्स के यहां इसी प्रकार चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
इस तरह करती थीं चोरी :
एसपी ने बताया कि महिलाओं(Women) से पूछताछ की गई तो इन लोगों ने बताया कि वह विभिन्न जनपदों में समूह में एक छोटा बच्चा लेकर दुकान पर जाती थी। ताकि उन पर कोई शक न करे। आभूषण पसंद करने के दौरान मौका मिलते ही कुछ आभूषणों को अपने कपड़े में छुपा लेती थीं। एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन लोगों ने यह भी स्वीकार किया कि लोग कभी-कभी हिजाब का भी इस्तेमाल करते हैं।
Also Read:UP Assembly Election 2022 अमेठी में सांसद स्मृति ने मनोज तिवारी संग बाइक रैली, मांगे वोट
महिलाओं ने कबूली चोरी की वारदात
हरदोई शहर में अतुल ज्वैलर्स के यहां उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया साथ यह भी बताया कि काशीनाथ सोमनाथ ज्वेलर्स के यहां भी हिजाब पहनकर इन लोगों ने चोरी की थी। इसके बाद दुकान से निकल कर लाए हुए वाहन तक पहुंच कर जनपद चले जाते हैं और चुराए हुए माल में पांच हिस्सा लगा लेते थे।
Connect With Us : Twitter | Facebook