Hindi News / Uttar Pradesh / 4 Year Old Boy Dies After Being Crushed By Tractor Mourning In The Family

ट्रैक्टर से कुचलकर 4 वर्षीय बालक की मौत, परिवार में मातम

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र स्थित ढाई घाट गंगा तट पर राम नगरिया मेले के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 4 वर्षीय बालक पुनीत की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। बालक अपनी माता-पिता के साथ कल्पवास करने आया था। उसकी मौत से परिवार […]

BY: Nidhi Jha • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र स्थित ढाई घाट गंगा तट पर राम नगरिया मेले के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 4 वर्षीय बालक पुनीत की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। बालक अपनी माता-पिता के साथ कल्पवास करने आया था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

पुनीत खेल रहा था, जब हुआ हादसा

जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम कक्यूडी निवासी रामवीर अपनी पत्नी काजल और इकलौते बेटे पुनीत के साथ मेले में पापड़ी का ठेला लगाने आए थे। शाम के समय बालक पुनीत अपनी मड़ैया के पास खेल रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया।

घर में बेहद खूबसूरत थी भाभी, देवर ने चलाया दिमाग, होटल में करने लगा इस चीज की बुकिंग, फिर कमरे में एंट्री लेते ही…

UP News

पुलिस ने चालक और ट्रैक्टर को किया गिरफ्तार

मेला में मौजूद कल्पवासियों ने चालक और ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे शमशाबाद थानाध्यक्ष तरुण कुमार भदोरिया ने घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद इलाज के लिए पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर अलीम अंसारी ने बालक को मृत घोषित कर दिया।

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम कायमगंज रविंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से परिवार में दुख का माहौल है और पूरी घटना की जांच की जा रही है।

Tags:

India newsIndia News Entertainmentindia news hindiindianewslatest india newstoday india newsUP Newsup news hindiup news todayup news update
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue