India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र स्थित ढाई घाट गंगा तट पर राम नगरिया मेले के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 4 वर्षीय बालक पुनीत की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। बालक अपनी माता-पिता के साथ कल्पवास करने आया था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद क्षेत्र के ग्राम कक्यूडी निवासी रामवीर अपनी पत्नी काजल और इकलौते बेटे पुनीत के साथ मेले में पापड़ी का ठेला लगाने आए थे। शाम के समय बालक पुनीत अपनी मड़ैया के पास खेल रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और ट्रैक्टर चालक को पकड़ लिया।
UP News
मेला में मौजूद कल्पवासियों ने चालक और ट्रैक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे शमशाबाद थानाध्यक्ष तरुण कुमार भदोरिया ने घायल बालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शमशाबाद इलाज के लिए पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर अलीम अंसारी ने बालक को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम कायमगंज रविंद्र कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से परिवार में दुख का माहौल है और पूरी घटना की जांच की जा रही है।