By: Ajeet Singh
• UPDATED :India News (इंडिया न्यूज़) UP News: यूपी के प्रयागराज के महाकुम्भ में श्रद्धालुओं का महारिकॉर्ड बन गया डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 50 करोड़ पार हुआ ।वहीं अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया।
दुनिया के बड़े देशों की जनसंख्या
up news
जानाकरी के मुताबिक महाकुम्भ दुनिया का पहला आयोजन बना जहां 50 करोड़ से अधिक लोग प्रत्यक्ष सहभागी बने। साथ ही बता दें मानव इतिहास के किसी आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सहभागी होने के प्रमाण नहीं। वहीं चीन और भारत की आबादी को छोड़ दें तो महाकुम्भ में शामिल हुए उतने लोग, जितनी दुनिया के बड़े देशों की जनसंख्या तक नहीं
महाकुम्भ 2025 ऐतिहासिक बना
अमेरिका, रूस, इंडोनेशिया, ब्राजील, पाकिस्तान व बांग्लादेश की जनसंख्या से अधिक लोगों ने लगाई त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई महाकुम्भ के समापन से 12 दिन पहले ही स्नानार्थियों की संख्या ने कीर्तिमान रचा साथ ही बता दें योगी आदित्यनाथ सरकार के सुव्यवस्थित प्रबंधों से महाकुम्भ 2025 ऐतिहासिक बना ।महाकुम्भ में पौष पूर्णिमा पर 1.70 करोड़, मकर संक्रांति पर 3.50 करोड़, मौनी अमावस्या पर 7.64 करोड़, बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़, माघ पूर्णिमा पर 2.04 करोड़ स्नानार्थियों ने डुबकी लगाई थी
Valentines Day 2025: UP में लठ्ठ लेकर घूमे हिंदू संगठन, Love Jihad के शक में पकड़ा गया कपल