India News (इंडिया न्यूज), Aligarh Latest News : इस बार ईद के मौके पर यूपी के अलीगढ़ जिले में कई मुस्लिम परिवारों के सर से छत छीन सकती है। और इसके पीछे की वजह है वहां पर प्रशासन की तरफ से 1000 से अधिक मुस्लिम लोगों को घर खाली करने का नोटिस। इसी वजह से वहां के लोगों में डर और चिंता का माहौल बना हुआ है।
बता दें कि पीएम मोदी की तरफ से ईद के अवसर पर मुस्लिम परिवारों को ‘ईद किट’ बांटने की घोषणा की थी। लेकिन अब मुस्लिम परिवारों से घर खाली करवाने के फैसले के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। अलीगढ़ में जबरन घर खाली कराने के नोटिस मिलने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर आगा यूनुस ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की है।
(Representative Image)
Aligarh Latest News : 1000 से अधिक मुस्लिम लोगों के घर पर चलेगा बुलडोजर
कांग्रेस नेता ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि पीएम ईद किट बांट रहे हैं, वहीं कुछ भू-माफियाओं के इशारे पर प्रशासन मुस्लिम परिवारों को उनके घरों से बेदखल करने में लगा हुआ है। उन्होंने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस फैसले के पीछे कुछ दबंगों का हाथ है, जो वर्षों से बसे मुस्लिम परिवारों को परेशान करना चाहते हैं।
खबर के मुताबिक अलीगढ़ के चिलकौरा गांव में प्रशासन ने कई घरों पर नोटिस चस्पा किए हैं, जिनमें साफ तौर पर कहा गया है कि इन परिवारों को 15 दिनों के भीतर मकान खाली करना होगा। अगर वो निर्धारित समय में मकान खाली नहीं करते, तो उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा।
इन लोगों का कहना है कि उनके पास जमीन के सारे वैध दस्तावेज (बैनामा) मौजूद हैं, फिर भी उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। इन परिवारों ने जिलाधिकारी अलीगढ़ संजीव रंजन से मिलकर अपनी पीड़ा व्यक्त की और न्याय की गुहार लगाई।
प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि यह जमीन ग्राम समाज की जमीन है। जिस पर लोगों के द्वारा अपने घर बना लिए गए हैं। चारागाह और ग्राम समाज की जमीन पर कोई भी निर्माण करना वैध नहीं है। यही कारण है उनको यह नोटिस दिया गया है। वहीं इस मामले पर अलीगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा है कि कुछ लोग जमीन के मामले को लेकर अपनी शिकायत लेकर उनके कार्यालय पर आए हुए थे। पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से जारी किए गए नोटिस में 15 दिन का समय दिया गया है।