India News (इंडिया न्यूज), Allahabad High Court: प्रयागराज से इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी दो अहम खबरें सामने आ रही हैं। पहली यह कि, विधायक अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होने जा रही है। दूसरी, मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में भी आज कोर्ट में कार्यवाही होगी। माहौल थोड़ा गर्माया हुआ है। सभी को फैसले का इंतजार है।
Kanpur News: कानपुर के बंद मदरसे से हुआ मानव कंकाल बरामद! मचा हड़कंप
Allahabad High Court
बता दें, अब्बास अंसारी की जमानत याचिका पर सुनवाई होने जा रही है। इस गैंगस्टर मामले में जस्टिस समित गोपाल की सिंगल बेंच सुनवाई करेगी। चित्रकूट में दर्ज गैंगस्टर केस में अब्बास अंसारी इस समय कासगंज जेल में बंद हैं। दूसरी तरफ, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हाईकोर्ट को निर्देश भी दिया था कि चार सप्ताह के भीतर उनकी जमानत याचिका का निस्तारण किया जाए। अब सभी को फैसले का इंतजार है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह से जुड़े 15 मामलों की एक साथ सुनवाई चल रही है। ऐसे में, आज इन मामलों में वाद बिंदु तय किए जाने के मुद्दे पर बहस होगी। इसके अलावा, हिंदू पक्ष ने मांग की है कि मुकदमे के ट्रायल में आसानी के लिए वाद बिंदु तय किए जाएं। देखा जाए तो, हिंदू पक्ष का ये भी दावा है कि जिस स्थान पर शाही ईदगाह मस्जिद बनाई गई है, वह भगवान श्रीकृष्ण का गर्भ गृह है। इसी मुद्दे पर आरोप लगाया गया है कि मंदिर को खंडित कर मस्जिद का निर्माण कराया गया। हिंदू पक्ष ने मस्जिद वाली भूमि को अधिग्रहित कर मंदिर ट्रस्ट को सौंपने की मांग की है।
हजारीबाग से पटना ले जा रहे 50 लाख रुपए के गांजे के साथ, तस्कर गिरफ्तार