Hindi News / Uttar Pradesh / Amrit Dhara Scheme Good News For Cattle Rearers In Up Farmers Are Going To Get Increased Benefits Know How

यूपी में पशुपालकों के लिए खुशखबरी! किसानों को मिलने जा रहा बढ़ा लाभ; जानें कैसे

India News (इंडिया न्यूज़),Amrit Dhara Scheme:  उत्तर प्रदेश में गौ पालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य गौ सेवा आयोग ने अमृत धारा योजना शुरू की है। इसके क्रियान्वयन के लिए बुधवार को आयोग की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें गौ पालन को बढ़ावा देने के लिए इस अभियान को गांव स्तर तक ले […]

BY: Poonam Rajput • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Amrit Dhara Scheme:  उत्तर प्रदेश में गौ पालन को बढ़ावा देने के लिए राज्य गौ सेवा आयोग ने अमृत धारा योजना शुरू की है। इसके क्रियान्वयन के लिए बुधवार को आयोग की कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें गौ पालन को बढ़ावा देने के लिए इस अभियान को गांव स्तर तक ले जाने पर चर्चा हुई। इस बैठक में आयोग के अध्यक्ष कृष्ण बिहारी गुप्ता, पद्मश्री भारत भूषण त्यागी और जैव ऊर्जा एवं कृषि विभाग के पूर्व सलाहकार पीएस ओझा और यूको बैंक के महाप्रबंधक आशुतोष सिंह भी शामिल हुए।

दरअसल, यूको बैंक ने किसानों और पशुपालकों की समृद्धि के लिए अमृतधारा योजना शुरू की है। इस योजना के तहत गायों के संरक्षण और दूध उत्पादन को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि देश के किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकें और पशुपालन को बढ़ावा मिले। सभी बैंकों ने इसे भारत सरकार की पशु कृषि अवसंरचना विकास निधि योजना के तहत लागू किया है।

‘ईद की सेवइयां खिलानी हैं तो …’, CM योगी के सिंघम ने दिया फिर बड़ा बयान, बौखला जाएंगे कट्टरपंथी मौलाना!

Amrit Dhara Scheme

किसानों को आर्थिक आधार पर किया जाएगा मजबूत

अमृतधारा योजना को दो भागों में बांटा गया है। पहली श्रेणी छोटे किसानों और पशुपालकों के लिए है जिसमें दो से दस गायों के पालन के लिए दस लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा, इसमें तीन लाख तक का ऋण बिना किसी गारंटी के दिया जाएगा। इससे दूध उत्पादन और जैविक खेती को बढ़ावा मिलेगा, किसानों के बैंक खाते से सीधे भुगतान की सुविधा, दो लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा। वहीं दूसरी श्रेणी में बड़े चिलिंग सेंटर और मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट के लिए ऋण दिया जाएगा। जिससे छोटे किसानों और गोपालकों को अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। इस बारे में पद्मश्री भारत भूषण ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों, कृषि, पशुपालन और मानव जीवन के बीच संतुलन बनाना जरूरी है। इस योजना से न केवल किसानों की आय बढ़ेगी बल्कि पशुपालन और गौ सेवा को भी बढ़ावा मिलेगा। यह योजना किसानों के आर्थिक उत्थान का आधार बनेगी। गौ सेवा आयोग ने इस योजना को और प्रभावी बनाने के लिए और बड़े कदम उठाने की अपील भी की।

महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के साथ संपन्न हुआ ऐतिहासिक महाकुम्भ 2025, PM Modi ने शेयर की खास तस्वीरें

Tags:

Amrit Dhara Scheme
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue