Hindi News / Uttar Pradesh / Anuj Chaudhary Controversy Bakrid Is A Festival Of Bloodshed Do Not Leave The House The Youth Spewed Venom While Hitting Back At Cm Yogis Singham Now The Whole Family Is Rubbing Its

‘बकरीद खून-खराबे का त्योहार, घर से न निकलें…’, CM योगी के सिंघम पर पलटवार करते हुए युवक ने उगला जहर, अब नाक रगड़ रहा पूरा खानदान!

India News (इंडिया न्यूज),Anuj Chaudhary controversy: संभल जिले में तैनात सीओ अनुज चौधरी के बयान पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि रंगों से परहेज करने वालों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। […]

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Anuj Chaudhary controversy: संभल जिले में तैनात सीओ अनुज चौधरी के बयान पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में अनुज चौधरी ने होली और जुमे की नमाज को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि रंगों से परहेज करने वालों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। वहीं मुजफ्फरनगर जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक अनुज चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहा है। युवक कह ​​रहा है कि बकरा ईद खून-खराबे का त्योहार है, खून-खराबे से परहेज करने वालों को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, हाल ही में संभल जिले में तैनात सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद फेसबुक पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें मुजफ्फरनगर जिले के एक लड़के ने बकरा ईद को लेकर सीओ अनुज चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि बकरा ईद खून-खराबे का त्योहार है और जो लोग खून-खराबे से बचते हैं उन्हें बाहर नहीं निकलना चाहिए। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आबाद नाम का शख्स थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर लॉकअप में माफी मांगता नजर आया।

UP Weather News Today: तपती गर्मी ने यूपी वालों का किया बुरा हाल, कुछ ही दिनों में मिलेगी राहत, जानिए इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

कुमारी सैलजा ने उठाई सिरसा में दो रेलवे अंडर ब्रिज व एक ओवर ब्रिज बनाने की मांग, कहा -ब्रिज बनाने की ‘कागजी कसरत’ होती रही, मामला अब तक ‘सिरे’ नहीं चढ़ा

अनुज चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया

अनुज चौधरी हमेशा से ही अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से रामपुर हो या संभल, अनुज चौधरी काफी चर्चा में रहे हैं। यही कारण है कि मुजफ्फरनगर में भी लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। क्योंकि संजय सिंह ने सीओ अनुज चौधरी को ‘आवारा’ कहा था। इस प्रतिक्रिया को लेकर उनके पिता और भाई ने भी बयान दिया है और यहां तक ​​कह दिया है कि उन्हें अपनी भाषा शालीन रखनी चाहिए क्योंकि वह सांसद हैं।

अनुज चौधरी के पिता ने कही ये बात

उनके पिता और भाई जो वर्तमान में ब्लॉक प्रमुख हैं। उन्होंने यह भी बयान दिया कि यह ‘आवारा’ शब्द पाकिस्तान की आईएसआई एजेंसी तक भी पहुंच रहा है। सरकार को इस ओर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि अनुज चौधरी अर्जुन अवार्डी और पूर्व ओलंपियन हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सीओ अनुज चौधरी का बचाव करते हुए कहा कि हमारा अधिकारी पहलवान है। किसी को पहलवान की भाषा गलत लग सकती है लेकिन उन्होंने सही बात कही है।

मार खाओ इनाम पाओ…UP के इस गांव में होली पर मर्दों की होती है खूब धुनाई

Tags:

Anuj Chaudhary controversyBakrid commentsHoli remarksSambhal CO statementViral video arrestअनुज चौधरी विवाद
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue