India News (इंडिया न्यूज़), Atiq Ahmed Murder Prayagraj: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन है, आखिरी दिन चुनाव में प्रचार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) प्रयागराज पहुंचे। अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की हत्या के बाद मुख्यमंत्री पहली बार प्रयागराज आए थे। इस दौरान उन्होंने अतीक अहमद का नाम लिए बिना ही माफियाओं को अपना संदेश दिया।
सीएम योगी (CM Yogi) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज तो पापाचार का शिकार बना दिया था, यह प्रकृति सबका हिसाब बराबर करके रख देती है। लेकिन प्रयागराज न्याय की धरती है जो जैसा करता है वैसा ही भरता है। लोकतंत्र में राजा हो या रंक सभी को वोट का समान अधिकार है आज भारत का सम्मान होता है, दुनिया में भारत के प्रति नजरिया बदल चुका है।
India News
सीएम योगी (CM Yogi) ने आगे कही कि हम माफिया की अवैध संपत्ति जब्त कर गरीबों को आवास देंगे, आज यूपी परिवारवाद और जातिवाद की मानसिकता से ऊपर आ चुका है 2017 से पहले का यूपी में त्योहार भय और आतंक से मनाएं जाते थे, लेकिन आज तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। सभी जानते हैं कि तमंचे की कीमत क्या होती है कुछ लोगों ने प्रयागराज के साथ अन्याय किया था।
ये भी पढ़ें- कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के हेलीकॉप्टर को चील ने मारी टक्कर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.