ADVERTISEMENT
होम / उत्तर प्रदेश / Atiq Ahmed Office: अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून के धब्बे, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

Atiq Ahmed Office: अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून के धब्बे, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

BY: Divya Gautam • LAST UPDATED : April 24, 2023, 12:45 pm IST
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmed Office: अतीक अहमद के दफ्तर में मिले खून के धब्बे, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

India News (इंडिया न्यूज़) Atiq Ahmed Office प्रयागराज: प्रयागराज में अतीक अहमद के चकिया वाले दफ्तर में खून के धब्बे मिलने से खलबली मच गई है। ये धब्बे ज्यादा पुराने नहीं है, अतीक के पूरे दफ्तर में जगह-जगह खून के निशान दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं यहां पर एक खून से सना चाकू और एक सफेद रंग का दुपट्टा मिला है, जिस पर भी खून के धब्बे लगे हुए।

खून के धब्बे मिलना चौंकाने वाला मामला 

अतीक अहमद की हत्या के बाद उसके ऑफिस के अंदर इस तरह खून के धब्बे मिलना और पहर जगह समान बिखरा हुआ मिलना बेहद चौंकाने वाला मामला है। खून के ये धब्बे ग्राउंड फ्लोर से होकर ऊपर की ओर तक दिखाई देते हैं, जबकि खून से सना चाकू नीचे ही पड़ा हुआ हैं।

खून के निशान ग्राउंड फ्लोर से ऊपर सीढ़ियों पर भी जगह-जगह दिखाई देते हैं। ऊपर के कमरे में सोफे पर खून के धब्बे लगा हुआ सफेद दुपट्टा रखा हुआ है। अलमारी के कपड़े बाहर फैले हुए हैं, किचन के अंदर भी खून के निशान हैं और एक जगह टूटी हुई चूड़ियां भी पाई गई हैं।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की टीम मामले की जांच के लिए ऑफिस पहुंची हुई है और मौके से सबूत इकट्ठा करने में लगी हुई है। पुलिस अतीक के दफ्तर की तलाशी ले रही हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर यहां पर क्या हुआ है? किसी की हत्या या कोई अनहोनी?

गौरतलब है कि चकिया स्थित अतीक का ये वही दफ्तर है जहां पर लोगों का अपहरण कर लाया जाता था और फिर उन्हें टॉर्चर किया जाता था।

ये भी पढ़ें- ‘कश्‍मीर को बाजवा ने बेच डाला…’, जर्नलिस्‍ट हामिद मीर के दावे के बाद पाक में मचा बवाल

Tags:

Atiq AhmedPrayagrajUP NewsUttar Pradeshअतीक अहमद

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT