Hindi News / Uttar Pradesh / Bareilly News Bulldozers Run On Construction Of Illegal Colonies In Up Buy Plots Only After Investigation

Bareilly News: अवैध कॉलोनियां के निर्माण पर चला बुलडोजर, जांच परख कर ही खरीदें प्लॉट

India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है। बीडीए (BDA) ने शुक्रवार को 75 बीघा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों को ढहा दिया। लोगों से अपील भी की है कि संपत्ति खरीदते समय मानचित्र स्वीकृति संबंधी सभी कागजात जांच कर लें।बरेली विकास प्राधिकरण […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी है। बीडीए (BDA) ने शुक्रवार को 75 बीघा में बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों को ढहा दिया। लोगों से अपील भी की है कि संपत्ति खरीदते समय मानचित्र स्वीकृति संबंधी सभी कागजात जांच कर लें।बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने शुक्रवार को बड़ा बाइपास के गांव अहलादपुर में 75 बीघा जमीन पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों को ढहा दिया। इससे बृहस्पतिवार को पांच अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई थी।

नहीं दिखा सके मानचित्र

बीडीए (BDA) के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने जानकारी दी कि अहलादपुर पुलिस चौकी के पास 45 बीघा जमीन पर कॉलोनाइजर प्रेम यादव और केपी कनौजिया कॉलोनी बसा रहे थे। सड़क व चहारदीवारी और नालियों का निर्माण करा लिया था। बिजली के पोल भी लग चुके थे। मानचित्र मांगने पर मानचित्र नहीं दिखा सके।

CM Yogi के राज्य की वो खूंखार डकैत…15 लोगों को लाइन में खड़ाकर मारी थी गोली, औरंगजेब की तरह निकाली थी इंसानों की आंखें

Bareilly News: अवैध कॉलोनियां के निर्माण पर चला बुलडोजर, जांच परख कर ही खरीदें प्लॉट

30 बीघा में कॉलोनी

इसी क्षेत्र में सियाराम साहू कुंज वाटिका के नाम से 30 बीघा में कॉलोनी बसा रहे थे। उनके पास भी मानचित्र नहीं था। दोनों ही अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त करा दिया गया। ध्वस्तीकरण के दौरान सहायक अभियंता हरीश कुमार, सुनील गुप्ता, अवर अभियंता, एसके सिंह मौजूद रहे।बीडीए (BDA )वीसी ने बताया कि उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत कार्रवाई की गई है। लोगों से अपील भी की है कि संपत्ति खरीदते समय मानचित्र स्वीकृति संबंधी सभी कागजात जांच पहले कर लें।

आसपुर में हुई कार्रवाई

गुरूवार को बिलवा रोड पर गांव आसपुर में कार्रवाई हुई थी। यहां हरवंश यादव दो जगह 20 बीघा व 10 बीघा भूमि पर कॉलोनी बसा रहे थे। इसी गांव में गौरव अरोड़ा भी छह बीघा में कॉलोनी बसा रहे थे। सड़कऔर चहारदीवारी का निर्माण भी कर लिया था।बाईपास पूरनपुर रोड पर इलयास 10 बीघा में अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। बड़ा बाईपास के ही सैदपुर चुन्नी पर शेर बहादुर 15 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे। बुलडोजर चलाकर सभी कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया है।

ये भी पढ़े

Tags:

Bareilly newsIndia newsindianews hindiindianews.com

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue